लीबिया से सकुशल केरल पहुंची भारत की 44 नर्सें

हिंसा प्रभावित लीबिया से भारतीय नर्सो का पहला समूह मंगलवार को सकुशल दुबई से कोच्चि पहुंच गया। इस दल में केरल की 44 नसर्ें शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक नसरें को ट्यूनीशिया से दुबई बस से लाया गया और तड़के 3 बजे वे अमिरात की फ्लाइट से कोच्चि के लिए रवाना हुई। यह नसर्ें लीबिया के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत थी

By Edited By: Publish:Tue, 05 Aug 2014 11:55 AM (IST) Updated:Tue, 05 Aug 2014 12:49 PM (IST)
लीबिया से सकुशल केरल पहुंची भारत की 44 नर्सें

कोच्चि। हिंसा प्रभावित लीबिया से भारतीय नर्सो का पहला समूह मंगलवार को सकुशल दुबई से कोच्चि पहुंच गया। इस दल में केरल की 44 नसर्ें शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक नसरें को ट्यूनीशिया से दुबई बस से लाया गया और तड़के 3 बजे वे अमिरात की फ्लाइट से कोच्चि के लिए रवाना हुई। यह नसर्ें लीबिया के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत थीं। यह 44 नसर्ें, उन 58 नसरें में शामिल थीं, जो दो दिन पहले ही त्रिपोली से ट्यूनीशिया पहुंची थीं। 43 नसरें का अन्य दल कल ट्यूनीशिया सीमा पर पहुंचा था।

गौरतलब है कि केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इस संबंध में गत एक अगस्त को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर नसरें की वापसी के लिए उड़ानों की व्यवस्था करने करने को कहा था।

पढ़ें: इराक से 29 और नर्सें स्वदेश लौटीं

लीबिया में हवाई अड्डे पर नियंत्रण को लेकर संघर्ष में 47 की मौत

chat bot
आपका साथी