24 घंटे में बीएसएफ के 36 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, 817 मरीज हुए ठीक

बीएसएफ के जवानों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में सीमों सुरक्षा बल के 36 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 02:29 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 02:29 PM (IST)
24 घंटे में बीएसएफ के 36 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, 817 मरीज हुए ठीक
24 घंटे में बीएसएफ के 36 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, 817 मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली, एएनआइ। बीएसएफ के जवानों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में सीमों सुरक्षा बल के 36 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके लिए 33 जवान ठीक हो गए हैं। सीमा सुरक्षा बल द्वारा जारी किए बयान के मुताबिक, अभी बीएसएफ में 526 एक्टिव केस हैं वहीं 817 लोग ठीक हो गए हैं। बता दें कि बीएसएफ के जवानों में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। 

चीन के वुहान से फैले जानलेवा वायरस का प्रकोप सिर्फ बीएसएफ के जवानों तक सीमित नहीं है। इस वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 24,850 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 613 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 6 लाख 73 हजार 165 हो गया है। अब तक 4 लाख 09 हजार 083 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 2 लाख 44 हजार 814 सक्रिय मामले हैं। इस महामारी के चलते 19,268 लोगों की जान जा चुकी है।  

कोरोना वायरस से वैश्विक स्तर पर 1 करोड़ 11 लाख के पार संक्रमितों की संख्या पहुंच गई है। इस वायरस से पूरी दुनिया में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 28 लाख के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 1 लाख 31 हजार के पार पहुंच गई है। यूएस के बाद ब्राजील, रुस, भारत. पेरु, चिली, यूके, मेक्सिको और स्पेन सबसे ज्यादा प्रभावित है। 

ब्राजील में संक्रमितों का आंकड़ा 15 लाख 78 हजार के पार पहुंच गया है वहीं रूस में 6 लाख 74 हजार के पार संक्रमितों की संख्या पहुंच गई है। वहीं भारत में 6 लाख 48 हजार के पार संक्रमितों की संख्या पहुंच गई है। फिलहाल इस वायरस से निपटने के लिए सभी देश अपने स्तर वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी