उड़ते विमान में सेल्फी लेने पर तीन पायलटों को मिली ऐसी सजा

इंडिगो के तीन पायलटों को विमान में सेल्फी लेने की वजह से एक हफ्ते के लिए उड़ान भरने पर रोक लगा दी है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 20 Aug 2016 09:31 AM (IST) Updated:Sat, 20 Aug 2016 09:36 AM (IST)
उड़ते विमान में सेल्फी लेने पर तीन पायलटों को मिली ऐसी सजा

नई दिल्ली। भारतीय विमानन सुरक्षा नियामक ने इंडिगो के तीन पायलटों को एस हफ्ते के लिए उड़ान भरने पर रोक लगा दी है। आरोप है कि जब विमान हवा में था तब तीनों पायलट कॉकपिट में सेल्फी ले रहे थे। जिसके कारण पायलटों को सजा दी गई है। पायलटों की इस हरकत के कारण विमान में सवार यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी।

एक अंग्रेजी खबर में छपी खबर के मुताबिक, डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) भारतीय एयरलाइन्स के लिए कई पायलटों को पहले भी चेतावनी दे चुका है और वो जल्द ही ऐसे दिशा-निर्देश जारी कर सकता है, जिसके तहत उड़ते विमान में कॉकपिट में सेल्फी लेने पर सख्त पाबंदी होगी।

इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया कि 'करीब डेढ़ साल पहले पायलटों ने कॉकपिट में सेल्फी ली थी और अब रोस्टर में से 7 दिन के लिए उनका नाम हटा दिया गया है।'

इंडिगो की फ्लाइट में लगे ISIS के नारे, मुंबई में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

chat bot
आपका साथी