सुंदरबन बाघ अभयारण्य में दो बाघ मृत मिले

सुंदरबन बाघ अभयारण्य में लगातार दो दिनों में बाघों के दो शव बरामद हुए हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बाघ का एक शव बृहस्‍पतिवार को बग्ना रेंज कार्यालय के अंतर्गत आने वाले झिला जंगल में एक स्थान से बरामद हुआ, जबकि एक अन्य बाघ का शव

By Rajesh NiranjanEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 08:22 PM (IST)
सुंदरबन बाघ अभयारण्य में दो बाघ मृत मिले

पश्चिम बंगाल। सुंदरबन बाघ अभयारण्य में लगातार दो दिनों में बाघों के दो शव बरामद हुए हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बाघ का एक शव बृहस्पतिवार को बग्ना रेंज कार्यालय के अंतर्गत आने वाले झिला जंगल में एक स्थान से बरामद हुआ, जबकि एक अन्य बाघ का शव शक्रवार सुबह उसी स्थान के पास से मिला जहां से गुरवार को बाघ का शव बरामद हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में मछुआरों ने शवों को देखा और बग्ना रेंज कार्यालय को सूचित किया। शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक पहला बाघ पूरा विकसित था और उसकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई। हालांकि दूसरे बाघ के बारे में जानकारी मुहैया नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि वे इस बात से चकित हैं कि बाघों के दो शव तकरीबन एक ही स्थान से बरामद हुए। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होगी।

chat bot
आपका साथी