आइटी सेक्टर में 2.3 लाख नई नौकरियां

मौजूदा वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान घरेलू आइटी और आइटीईएस (आइटी इनेबल्ड सर्विसेज) सेक्टर की कंपनियां 2.3 लाख नए कर्मचारियों की भर्ती कर सकती हैं। इन कंपनियों के शीर्ष संगठन नैस्कॉम ने यह दावा किया है। नैस्कॉम के चेयरमैन बीवीआर मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि पिछले साल 2.3

By Manoj YadavEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2015 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2015 09:59 PM (IST)
आइटी सेक्टर में 2.3 लाख नई नौकरियां

हैदराबाद। मौजूदा वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान घरेलू आइटी और आइटीईएस (आइटी इनेबल्ड सर्विसेज) सेक्टर की कंपनियां 2.3 लाख नए कर्मचारियों की भर्ती कर सकती हैं। इन कंपनियों के शीर्ष संगठन नैस्कॉम ने यह दावा किया है। नैस्कॉम के चेयरमैन बीवीआर मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि पिछले साल 2.3 लाख नए इंजीनियरों की नियुक्ति हुई थी। इस साल भी यह आंकड़ा इतना ही रहेगा।

आइटी सेक्टर की ग्रोथ रेट संबंधी अनुमानों की अगले साल फरवरी में नैस्कॉम लीडरशिप समिट में समीक्षा की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार की ओर से देश की दिग्गज आइटी कंपनियों- टीसीएस और इंफोसिस के खिलाफ वीजा नियमों के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच में कुछ भी असामान्य नहीं है। भारतीय आइटी कंपनियां 100 प्रतिशत नियामकीय अनुपालन करने वाली हैं।

chat bot
आपका साथी