यूपी के उपचुनाव मैदान में अब 125 उम्मीदवार

लोकसभा की एक तथा विधानसभा की 12 सीटों के लिए उत्तर प्रदेश में 13 सितंबर को मतदान होगा। इसकी मतगणना 16 सितंबर को होगी। विधानसभा की 11 सीटों के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच में गुरुवार को 24 नामांकन निरस्त कर दिए गए। मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी एक नामांकन निरस्त किया गया। निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि नामांक

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 10:18 PM (IST)
यूपी के उपचुनाव मैदान में अब 125 उम्मीदवार

लखनऊ। लोकसभा की एक तथा विधानसभा की 12 सीटों के लिए उत्तर प्रदेश में 13 सितंबर को मतदान होगा। इसकी मतगणना 16 सितंबर को होगी। विधानसभा की 11 सीटों के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच में गुरुवार को 24 नामांकन निरस्त कर दिए गए। मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी एक नामांकन निरस्त किया गया।

निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद विधानसभा की 11 सीटों के लिए 125 प्रत्याशी बचे हैं। एक पर्चा निरस्त होने के बाद मैनपुरी लोकसभा के चुनाव में अब 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन पत्रों की जांच में सर्वाधिक 11 पर्चे लखनऊ पूर्व सीट पर निरस्त किए गए। सिराथू में छह, ठाकुरद्वारा व बल्हा में तीन-तीन और हमीरपुर में एक पर्चा निरस्त किया गया।

टोल फ्री नम्बर जारी

प्रवक्ता ने बताया कि मैनपुरी लोकसभा के साथ विधानसभा की लखनऊ पूर्वी, सहारनपुर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा, नोएडा, लखीमपुर खीरी की निघासन, महोबा की हमीरपुर, कौशांबी के सिराथू तथा बहराइच की बल्हा सीट पर उप चुनाव होगा। इन सभी क्षेत्रों में प्रात: सात से सांय छह बजे तक मत पड़ेगा। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी की खर्च सीमा 70 लाख रुपये तथा विधानसभा में खर्च सीमा 28 लाख रुपये है। किसी भी जानकारी से लिए निर्वाचन आयोग ने टोल फ्री नम्बर 18001801950 जारी किया है।

पढ़ें: यूपी के 25 मंत्रियों पर आपराधिक मामले विचाराधीन

पढ़ें: नोएडा विधानसभा सीट पर ग्यारह उम्मीदवारों ने ठोंका दावा

chat bot
आपका साथी