महाराष्ट्र के ठाणे में 3 मंजिला इमारत गिरी, 11 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत गिरने से मलबे में दबकर 11 लोगों की मौत हो गई है। इमारत के मलबे में अभी भी 6 लोगों के दबे होने की आशंका जाहिर की जा रही है, जबकि 5 लोगों को सुरक्षि‍त बाहर निकाला गया है। मिली

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 07:47 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 09:29 AM (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में 3 मंजिला इमारत गिरी, 11 लोगों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत गिरने से मलबे में दबकर 11 लोगों की मौत हो गई है। इमारत के मलबे में अभी भी 6 लोगों के दबे होने की आशंका जाहिर की जा रही है, जबकि 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।


मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा रात 1:30 बजे हुआ। 50 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत की हालत पहले ही खस्ताहाल थी। प्रशासन ने इस ओर चेतावनी जारी की थी और मकान खाली करने के लिए कहा था, लेकिन लोगों ने इसे अनसुना कर दिया था।

बारिश का मौसम शुरू होने के बाद एक महीने में ही ठाणे में इमारत गिरने की यह दूसरी घटना है। बचाव और राहत कार्य अभी भी चल रहा है और इमारत के मलबे को जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा है।

दिल्ली में कितनी इमारतें हैं खतरनाक ? सर्वे बताएगा

chat bot
आपका साथी