आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के पास बस पलटने से 10 प्रवासी मजदूर घायल

बेंगलुरु से कोलकाता जाने वाली एक निजी बस आज श्रीकाकुलम जिले के मंडसा के पास पलट गई। बस में सवार 10 लोग हादसे में घायल हो गए हैं।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 12:31 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 12:35 PM (IST)
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के पास बस पलटने से 10 प्रवासी मजदूर घायल
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के पास बस पलटने से 10 प्रवासी मजदूर घायल

हैदराबाद, एएनआइ। आंध्र प्रदेश में एक सड़क हादसे में 10 प्रवासी मजदूर घायल हो गए हैं। दरअसल, बेंगलुरु से कोलकाता जाने वाली एक निजी बस आज श्रीकाकुलम जिले के मंडसा के पास पलट गई। बस में सवार 10 लोग हादसे में घायल हो गए हैं। सभी लोगों का पास ही के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में कोने-कोने में लोग फंसे हुए हैं। ऐसे में ऐसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से हरसंभव कोशिश की जा रही है, लेकिन किसी कारणवंश प्रवासी मजदूर ट्रकों में और पैदल चल कर अपने घरों के लिए यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में प्रवासी मजदूर के साथ इस प्रकार के सड़क हादसा पहला बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी देश के कई राज्यों से प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हुई हैं। 

इससे पहले यूपी के औरेया में हुआ था सड़क हादसा

इससे पहले कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में प्रवासी मजदूरों से भरी गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें 24 मजदूरों की मौत हो गई थी। 

देश में लगा है चौथे चरण का लॉकडाउन

बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस संकट के चलते बेहद ही बुरी स्थिति है। अबतक देश में कोरोना वायरस के चलते 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस  वक्त देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। ऐसे में इस लॉकडाउन में कई क्षेत्रों में ढील दी गई है। इसके तहत 25 मई से देश में घरेलू उड़ान भी शुरु हो गई वहीं 1 जून से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए बुकिंग भी शुरू गई है। यानी अब देश में धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी पटरी पर आ रही है।

chat bot
आपका साथी