अमेरिका में एक करोड़ के पार हुए कोविड-19 के मामले, प्रति दस लाख पर 31 हजार से अधिक केस

अमेरिका में कोविड-19 के मामले एक करोड़ को पार कर चुके हैं। यहां पर प्रति दस लाख पर 31 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। नई सरकार के लिए लगातार बढ़ते कोविड-19 के मामलों को रोकना सबसे बड़ी चुनौती साबित होने वाली है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 10:38 AM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 10:38 AM (IST)
अमेरिका में एक करोड़ के पार हुए कोविड-19 के मामले, प्रति दस लाख पर 31 हजार से अधिक केस
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले एक करोड़ से भी पार हो गए हैं।

नई दिल्‍ली (ऑनलाइन डेस्‍क)। अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव लगभग समाप्‍त हो गए हैं और नए राष्‍ट्रपति के तौर पर जो बिडेन को देशवासियों का जबरदस्‍त समर्थन हासिल हुआ है। लेकिन अब उनके सामने वैश्विक महामारी से सफलतापूर्वक निपटने की चुनौती सबसे बड़ी है। उन्‍होंने ऐसे समय में जीत हासिल की है जब देश में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ को पार कर चुका है। वर्ल्‍डओमीटर डॉट इंफो के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या 10,288,480 हो चुकी है, जबकि 243,768 मरीजों की मौत भी हो चुकी है ओर 6,483,420 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा अमेरिका में वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्‍या 3,561,292 जबकि 18,462 मामले गंभीर हैं। आंकड़ों से ये भी पता चलता है कि अमेरिका में प्रति दस लाख की आबादी पर 31,018 मामले सामने आए हैं जबकि इतनी ही आबादी पर देश में 735 मौत हुई हैं।

आपको बता दें कि अमेरिका बीते कई माह से लगातार विश्‍व के सर्वाधिक मामलों की सूची में सबसे ऊपर बना हुआ है। इसकी वजह कई हो सकती हैं, जिनमें से एक बड़ी वजह लोगों के बीच बढ़ती लापरवाही है। बीते दिनों हुई चुनावी रैलियों में खासतौर पर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की रैलियों में ये लापरवाही साफतौर पर देखी गई। खुद राष्‍ट्रपति ट्रंप जानबूझकर इस तरह की लापरवाही करते दिखाई दिए। इतना ही नहीं नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप की रैली पर तीखी टिप्‍पणी तक की थी। उनका कहना था कि ट्रंप इस तरह से अपनी रैली में कोविड-19 का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। अमेरिका की ही बात करें यहां पर अब तक 157,602,857 लोगों के टेस्‍ट किए जा चुके हैं। यहां पर हर दस लाख की आबादी पर 475,143 टेस्‍ट किए गए हैं।

अमेरिका के कोविड-19 से प्रभावित टॉप-10 राज्‍यों में सबसे ऊपर टेक्‍सास (1,019,976 मामले) है। इसके बाद केलीफॉर्निया (975712 मामले), फ्लोरिडा (843897 मामले), न्‍यूयॉर्क (565716 मामले), इलिनोएस (487987 मामले), जियोर्जिया (406061 मामले), नॉर्थ कैरोलिना (293339 मामले), टेनेसी (281851 मामले) और विस्‍कोंसिन (267410 मामले) शामिल है। आपको यहां पर ये भी बता दें कि अमेरिका के सभी 50 राज्‍यों में से करीब 32 राज्‍य ऐसे हैं जहां पर इस वायरस से संक्रमितों के मरीजों की संख्‍या एक लाख के ऊपर है। जबकि केवल 5 ही राज्‍य ऐसे हैं जहां पर 20 हजार से कम मामले सामने आए हैं। इनमें भी मेने और वरमॉन्‍ट में दस हजार से कम मामले अब तक सामने आए हैं।

दुनिया की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में जहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या सबसे अधिक है वहीं इससे हुई मौतों के मामलों में भी वो सबसे आगे है। वहीं इस बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा अमेरिका में भारत से भी कम है। भारत में जहां अब तक 7917373 मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं अमेरिका में इनकी संख्‍या 6483420 है।

यह भी देखें: Joe Biden की जीत से भारत-अमेरिका के रिश्तों में क्या बदलेगा

ये भी पढ़ें:- 

कोविड-19 के रिकवरी रेट के मामलों में भारत की स्थिति बहुत बेहतर, एक्टिव केस में भी हम कहीं पीछे 

chat bot
आपका साथी