WCL recruitment 2021: स्टाफ नर्स के 56 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, ऐसे करें अप्लाई

WCL recruitment 2021 वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited WCL) में स्टाफ नर्स ट्रेनी टी एंड एस ग्रेड सी (Staff Nurse Trainee TS Grade C) के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी कि 27 मई 2021 है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 06:17 AM (IST)
WCL recruitment 2021: स्टाफ नर्स के 56 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, ऐसे करें अप्लाई
WCL recruitment 2021: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited, WCL) में स्टाफ नर्स ट्रेनी टी एंड एस ग्रेड सी

WCL recruitment 2021: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited, WCL) में स्टाफ नर्स ट्रेनी टी एंड एस ग्रेड सी (Staff Nurse Trainee T&S Grade C) के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी कि 27 मई, 2021 है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार स्टॉफ नर्स के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट http:// www.westerncoal.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि इस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद आज की शाम 5 बजे तक अप्लाई कर दें। आखिरी तारीख बीतने के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इन तिथियों का रखें ध्यान ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि - 13 मई 2021 सुबह 10 बजे से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 27 अप्रैल 2021 शाम 5 बजे से पहले

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के खनन क्षेत्रों में स्थित अस्पतालों और डिस्पेंसरी में स्टाफ नर्स के पद के लिए 56 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 साल तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।  

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

WCL की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों को किसी उम्मीदवारों को 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 साल का 'ए' ग्रेड नर्सिंग डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए। 

ऐसे होगा सेलेक्शन

स्टाफ नर्स ट्रेनी टी एंड एस ग्रेड सी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित रीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन पर आधारित होगा। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी