SSC GD Constable 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल के 25 हजार से ज्यादा पदों पर रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें अप्लाई

SSC GD Constable 2021एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के निमयानुसार छूट दी जाएगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 02:58 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 07:12 AM (IST)
SSC GD Constable 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल के 25 हजार से ज्यादा पदों पर रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें अप्लाई
एसएससी जीडी कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है।

SSC GD Constable 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है। इसके अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आगामी 31 अगस्त, 2021 को 25,271 से ज्यादा पदों के लिए निकाली कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और अभी तक नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक पोर्टल @ssc.nic.in पर कर दें। इसके पहले आयोग ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किए थे कि असम राइफल्स परीक्षा 2021 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कॉन्स्टेबल (जीडी) के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अभ्यर्थी लास्ट डेट का इंतजार न करें, बल्कि अंतिम समय से पहले ही अप्लाई करें।

इन तिथियों का रखें ध्यान

एसएससी जीडी कांस्टेबल अधिसूचना तिथि- 16 जुलाई 2021

एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन तिथि- 17 जुलाई 2021

एसएससी जीडी कांस्टेबल पंजीकरण अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2021

ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय- 04 सितंबर 2021

चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान)- 07 सितंबर 2021

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा तिथि- बाद में होगी घोषित

एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर-की- तिथि बाद में होगी घोषित

एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम- तिथि बाद में घोषित होगी

एसएससी जीडी कांस्टेबल पीएसटी- तिथि बाद में होगी घोषित

एसएसएफ में एसएससी जीडी कांस्टेबल की रिक्तियां अखिल भारतीय आधार पर भरी जाएंगी, जबकि अन्य सभी सीएपीएफ में रिक्तियां विभिन्न राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार भरी जाएंगी।

वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2021 के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि परीक्षा की तिथि की सूचना बाद में जारी की जाएगी।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के निमयानुसार छूट दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी