Sarkari Naukri: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखण्ड में 357 सरकारी नौकरियां, 5 अक्टूबर तक करें आवेदन जमा

Sarkari Naukri विभिन्न जिलों में तैनाती के लिए सभी रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है जिसकी अवधि एक वर्ष होगी लेकिन बाद में बढ़ायी जा सकती है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन के साथ दिये गये फॉर्मेट के माध्यम से आवेदन जमा करा सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 12:14 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 12:28 PM (IST)
Sarkari Naukri: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखण्ड में 357 सरकारी नौकरियां, 5 अक्टूबर तक करें आवेदन जमा
इन पदों में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, रेडियोलॉजिस्ट और मेडिकल ऑफिसर शामिल हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sarkari Naukri: झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के अधीन झारखण्ड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी ने 357 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, रेडियोलॉजिस्ट और मेडिकल ऑफिसर शामिल हैं। सोसाइटी द्वारा राज्य विभिन्न जिलों में तैनाती के लिए इन पदों के लिए जारी विज्ञापन (सं. 05/2020/JRHMS-SMO/ MO) के अनुसार सभी रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है, जिसकी अवधि एक वर्ष होगी लेकिन संतोषजनक प्रदर्शन के बाद अवधि बढ़ायी जा सकती है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन के साथ ही दिये गये अप्लीकेशन प्रारूप के माध्यम से आवेदन जमा करा सकते हैं। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गयी है।

झारखण्ड राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती विज्ञापन और आवेदन प्रारूप डाउनलोड के लिए लिंक

जानें योग्यता मानदंड

स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर – उम्मीदवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस के साथ सम्बन्धित स्पेशियलाइजेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।

रेडियोलॉजिस्ट - उम्मीदवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस के साथ रेडियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।

मेडिकल ऑफिसर - उम्मीदवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।

साथ ही, सभी पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा 67 वर्ष है जिसकी गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।

सैलरी विवरण स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर – 1,05,000 रुपये प्रतिमाह। रेडियोलॉजिस्ट - 1,50,000 रुपये प्रतिमाह। मेडिकल ऑफिसर - 63,000 रुपये प्रतिमाह।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन के साथ ही दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म को भरकर मांगे गये संलग्नों के साथ निम्निखित पते पर 5 अक्टूबर तक जमा कराएं – मिशन डायरेक्टर, आरसीएच कैंपस, झारखण्ड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी, जीवीआई कैंपस, नामकुम, रांची-10।

chat bot
आपका साथी