NMDC Apprentice 2021: सरकारी कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने निकाली 59 अप्रेंटिस की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 15 जून तक

NMDC Apprentice 2021 केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के अधीन एनएमडीसी द्वारा आज 3 मार्च 2021 को जारी रोजगार भर्ती अधिसूचना (सं.02/2021) के अनुसार माइनिंग मेकेनिकल इलेक्ट्रिकल और सिविल में जूनियर ऑफिसर ट्रेनी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 12:13 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 12:13 PM (IST)
NMDC Apprentice 2021: सरकारी कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने निकाली 59 अप्रेंटिस की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 15 जून तक
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 23 मार्च तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NMDC Apprentice 2021: केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के अधीन और भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों में से एक एनएमडीसी लिमिटेड ने बाछेली, दांतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) परिसर विभिन्न कटेगरी में अप्रेंटिशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग वेकेंसी नोटिफिकेशन 2021 के अनुसार ग्रेजुएट अप्रेंटिस की 16 रिक्तियों, टेक्निशियन अप्रेंटिस की 13 रिक्तियों और प्रोग्रामिंग एवं सिस्टम ऐडेमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट (पीएएसएए) की 30 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अपने रिज्यूम के माध्यम से 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

जानें आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अपने भारत सरकार के अप्रेंटिशिप पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद जारी के गये रजिस्ट्रेशन नंबर, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, योग्यता, जन्म-तिथि आदि के विवरण वाले और फोटो लगे लेटेस्ट रिज्यूम को जारी की गयी ऑफिशियल ईमेल आईडी bld5hrd@nmdc.co.in पर अपने प्रमाण-पत्रों की स्कैन कॉपी को अटैच करते हुए ईमेल करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपने रिज्यूम में क्वालिफिकेशन सेक्शन में डिग्री/डिप्लोमा के सभी सेमेस्टर के अंकों को स्पष्ट रूप से इंगित करना होगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स और माइनिंग इंजीनियरिंग में चार वर्षीय डिग्री प्राप्त की हो। वहीं, टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। दूसरी तरफ, प्रोग्रामिंग एवं सिस्टम ऐडेमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट (पीएएसएए) की रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों को एनसीवीटी से सम्बन्धित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों के आवेदन के विवरणों के आधार पर हर कटेगरी और ट्रेड के लिए तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। साथ ही, इन उम्मीदवारों को पोस्ट/ईमेल से सूचित किया जाएगा। चयन में वरीयता स्थानीय उम्मीदवारों को दी जाएगी। कोविड-19 के चलते चयनित उम्मीदवारों को छात्रावास की सुविधा नहीं दी जाएगी। रिक्तियों के लिए आरक्षण के नियमों को सरकार के नियमानुसाऱ लागू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी