NLC India Apprentice Recruitment 2022: एनएलसी इंडिया लिमिटेड में 481 पदों के लिए आवेदन 24 अगस्त तक

NLC India Apprentice Recruitment 2022 एनएलसी इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ना होगा और उसके बाद ही अप्लाई करना होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 11 Aug 2022 09:02 AM (IST) Updated:Sun, 21 Aug 2022 07:58 AM (IST)
NLC India Apprentice Recruitment 2022: एनएलसी इंडिया लिमिटेड में 481 पदों के लिए आवेदन 24 अगस्त तक
NLC India Apprentice Recruitment 2022: एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NLC India Apprentice Recruitment 2022: एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Limited) ने अप्रेंटिस (Apprentice Post) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत, कुल 481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में, जो भी इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे एनएलसी इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक साइट nlcindia.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त 2022 तक रहेगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का ध्यान रखें। 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

एनएलसी इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस के 201 पद और नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस 105 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के 175 पदों पर नियुक्तियां होगी। वहीं इन पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

NLC Apprentice Recruitment 2022: ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत- 10 अगस्त, 2022 से शुरू

ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि- 24 अगस्त, 2022 शाम 5 बजे तक

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि- 31 अगस्त, 2022 शाम 5 बजे तक

ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अपरेंटिस - 15,028 रुपये

नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस - 12,524 रुपये

तकनीशियन अपरेंटिस - 12,524 रुपये

NLC Apprentice Recruitment 2022 – How to apply: एनएलसी इंडिया लिमिटेड अप्रेंटिस के पदों पर ऐसे करें आवेदन

एनएलसी इंडिया लिमिटेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – nlcindia.in। इसके बाद होमपेज पर, 'करियर' टैब पर क्लिक करें। इसके बाद, एक नया पेज खुलेगा, 'ट्रेनीज एंड अप्रेंटिसशिप' पर क्लिक करें।ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें - Advt। नंबर एल एंड डीसी.02/2022 अपना विवरण भरें, सभी प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें यदि कोई हो और फॉर्म जमा करें। इसके बाद प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

chat bot
आपका साथी