MPPSC Medical Officer Recruitment 2021: मेडिकल ऑफिसर की 727 वैकेंसी के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, mppsc.nic.in पर करें अप्लाई

MPPSC Medical Officer Recruitment 2021 जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत मेडिकल ऑफिसर के कुल 727 रिक्त पदों को भरा जाना है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 06:20 PM (IST)
MPPSC Medical Officer Recruitment 2021: मेडिकल ऑफिसर की 727 वैकेंसी के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, mppsc.nic.in पर करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

MPPSC Medical Officer Recruitment 2021: मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए 8 फरवरी, 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया था। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी, 2021 से शुरू गई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च, 2021 है। इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। ऐसे में, जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत मेडिकल ऑफिसर के कुल 727 रिक्त पदों को भरा जाना है।

ये हैं महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 14 मार्च, 2021

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की तारीख : 20 फरवरी से 16 मार्च, 2021

आयोग कार्यालय में डॉक्यूमेंट और आवेदन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख : 26 मार्च, 2021

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा

मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की हो या इंडियन मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य अर्हता हासिल की हो। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है। मेरिट के आधार पर कुल वैकेंसी के 5 गुना उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, आवश्यकता पड़ने पर लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया जा सकता है। लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

यहां कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.nic.in या mponline.gov.in या mppsc.com पर लॉगइन करना होगा। वेबसाइट पर उपलब्ध संबंधित भर्ती के लिए एप्लीकेशन लिंक के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी