KV AFS Chandigarh Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल, चंडीगढ़ में वॉक-इन-इंटरव्यू आज से

KV Contractual Teacher Vacancy 2021 केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल हाईग्राउंड्स चंडीगढ़ में वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न विषयों के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) एवं प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 04:03 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 07:40 AM (IST)
KV AFS Chandigarh Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल, चंडीगढ़ में वॉक-इन-इंटरव्यू आज से
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 22, 23 और 24 मार्च को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। KVS AFS Chandigarh Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय, वायु सेना स्थल, हाईग्राउंड्स, चंडीगढ़ में वर्ष 2021-22 के लिए संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विभिन्न विषयों के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) एवं प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है। केवी एएफएस चंडीगढ़ द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार पदों के अनुसार अलग-अलग तिथियों 22 मार्च, 23 मार्च और 24 मार्च 2021 को सुबह 9.30 बजे से आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार विद्यालय पर सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा।

वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए निर्देश

केंद्रीय विद्यालय आरडीएसओ लखनऊ द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने से पहले विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए अपने साथ निर्धारित प्रारूप पर अप्लीकेशन फॉर्म को भरकर साथ ले जाना होगा। उम्मीदवार अप्लीकेशन फॉर्म को केवीएस एएफएस चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट, afshighgrounds.kvs.ac.in से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों को इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए पूर्ण रूप से भरे हुए अप्लीकेशन फॉर्म के साथ-साथ सभी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियों एवं स्व-प्रमाणित प्रतिलिपियों को साथ ले जाना होगा।

केवीएस एएफएस चंडीगढ़ नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन फॉर्म इस लिंक से डाउनलोड करें

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

इन पदों के लिए होगा वॉक-इन-इंटरव्यू

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, भौतिक-विज्ञान, जीव-विज्ञान, रसायन- विज्ञान, वाणिज्य, गणित, राजनीतिक विज्ञान, आईपी/कंप्यूटर विज्ञान। ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) – अंग्रेज़ी, हिंदी, गणित, सामजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत। प्राइमरी टीचर (पीआरटी) कंप्यूटर अनुदेशक डाटा एंट्री ऑपरेटर संगीत शिक्षक शिल्पकला खेल प्रशिक्षक (कोच) योग शिक्षक डॉक्टर नर्स (महिला) काउंसलर

यह भी पढ़ें - KV Sirsa Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय सिरसा में वॉक-इन-इंटरव्यू 22, 23 और 24 मार्च को, TGT, PGT, PRT और अन्य पद

chat bot
आपका साथी