JPSC Prelims 2021: 252 रिक्तियों के लिए झारखण्ड संयुक्त अनसैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी

JPSC Prelims 2021 आयोग द्वारा सोमवार 8 फरवरी 2021 को जारी अधिसूचना (सं.01/2021) के अनुसार झारखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों में वर्ष 2017 2018 2019 और 2020 की कुल 252 रिक्तियों के लिए संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 2 मई 2021 को किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 08:18 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 11:38 AM (IST)
JPSC Prelims 2021: 252 रिक्तियों के लिए झारखण्ड संयुक्त अनसैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी
उम्मीदवारों को 15 फरवरी से शुरू होने जा रही प्रक्रिया से आवेदन करना होगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JPSC Prelims 2021: झारखण्ड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग द्वारा सोमवार, 8 फरवरी 2021 को जारी अधिसूचना (सं.01/2021) के अनुसार झारखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों में वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 की कुल 252 रिक्तियों के लिए संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 2 मई 2021 को किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए उम्मीदवारों को 15 फरवरी से शुरू होने जा रही प्रक्रिया से आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और इच्छुक उम्मीदवार जेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, jpsc.gov.in पर आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च 2021 तक चलेगी।

यहां देखें जेपीएससी प्रिलिम्स 2021 नोटिफिकेशन

यहां देखें नोटिस

कौन कर सकता है आवेदन?

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य से आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है। वर्गवार छूट की जानकारी परीक्षा अधिसूचना में देखें।

प्रयासों की संख्या

झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार को जारी संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2021 अधिसूचना के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के प्रयासों की संख्या पर आयोग द्वारा किसी भी प्रकार की सीमा निर्धारित नहीं की गयी है। इस प्रकार उम्मीदवार, भले ही पूर्व के वर्षों में कितनी भी बार परीक्षा दे चुके हैं, वे इस बार भी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं, बशर्ते वे शैक्षिक और आयु सीमा की योग्यताओं को पूरा करते हों।

ध्यान रखें इन तिथियों का अधिसूचना जारी होने की तिथि – 8 फरवरी 2021 ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 15 फरवरी 2021 ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि – 15 मार्च 2021 परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 16 मार्च 2021 प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि – 2 मई 2021 मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि- सितंबर 2021 के तीसरे सप्ताह में

chat bot
आपका साथी