IOCL Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट समेत अन्य पदों की 56 रिक्तियां, iocrefrecruit.in पर करें अप्लाई

IOCL Recruitment 2020 आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 12 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocrefrecruit.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2020 है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 06:43 PM (IST)
IOCL Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट समेत अन्य पदों की 56 रिक्तियां, iocrefrecruit.in पर करें अप्लाई
ऑफिशियल वेबसाइट के इस पेज पर होगा ऑनलाइन आवेदन

IOCL Recruitment 2020: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा पानीपत रिफाइनरीज डिवीजन में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (JEA) / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, यानी 12 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, iocrefrecruit.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर, 2020 है। इस भर्ती के तहत कुल 56 रिक्तियां भरी जानी हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है। 

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, iocrefrecruit.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर जॉब ओपनिंग्स सेक्शन के लेटेस्ट एडवर्टाइजमेंट्स में संबंधित रिक्रूटमेंट लिंक पर जाएं। अब अप्लाई नाउ पर क्लिक करें। अब मांगी गई सारी जानकारी दर्ज कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। 

उम्मीदवारों को इन तिथियों का रखना होगा ध्यान

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 12 अक्टूबर, 2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 नवंबर, 2020 (शाम 5 बजे तक) डाक्यूमेंट्स के साथ हार्ड-कॉपी आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 28 नवंबर, 2020 लिखित परीक्षा की तिथि : 29 नवंबर, 2020 लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित होने की तिथि : 18 दिसंबर, 2020

रिक्तियों का विवरण जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट प्रोडक्शन / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट : 49 पद जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट मेक-फिटर-कम-रिगर / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट : 3 पद जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट इंस्ट्रूमेंटेशन / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट : 3 पद जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट : 1 पद आवेदन शुल्क

बता दें कि सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रूपये का भुगतान करना होगा।  जबकि, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को किसी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी