HPSC Recruitment 2022: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन 6 दिसंबर तक

HPSC Recruitment 2022 आधिकारिक सूचना के अनुसार सिविल इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होना चाहिए। इसके साथ ही शैक्षणिक योग्यता की डिटेल्ड में जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर जाकर विजिट करन होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 18 Nov 2022 03:13 PM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2022 07:55 AM (IST)
HPSC Recruitment 2022: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन 6 दिसंबर तक
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली है।

एजुकेशन डेस्क। HPSC Recruitment 2022: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सब डिविजनल इंजीनियर सिविल (Sub Divisional Engineer) के पदों पर भर्ती निकाली हैं। आयोग ने ग्रुप बी के 53 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट http://hpsc.gov.in/ पर उपलब्ध है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। बस आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि, अप्लाई करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह चेक कर लें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई भी जानकारी ठीक नहीं मिलती है तो एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है। इसके अलावा, पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पद के लिए सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। ऐसा नहीं होने पर भी आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा।  

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन  

इन तिथियों का रखें ध्यान 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 16 नवंबर 2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 06 दिसंबर 2022

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा 

आधिकारिक सूचना के अनुसार, सिविल इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होना चाहिए। इसके साथ, ही शैक्षणिक योग्यता की डिटेल्ड में जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर जाकर विजिट करना होगा। सिविल इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये देनी होगी फीस

सामान्य पुरुष के उम्मीदवारों को 1000 रुपये देना होगा। वहीं, महिला, एससी, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये देना होगा। इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

chat bot
आपका साथी