Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में JE समेत अन्य पदों पर अप्लाई की लास्ट डेट आज, करें अप्लाई

Delhi Police Recruitment 2022 दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( Delhi Police Housing Corporation Limited DPHCL) की ओर से जारी सूचना के अनुसार जेई समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान से नोटिफिकेशन पढ़ने क बाद अप्लाई करें।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2022 02:38 PM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2022 02:40 PM (IST)
Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में JE समेत अन्य पदों पर अप्लाई की लास्ट डेट आज, करें अप्लाई
दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( Delhi Police Housing Corporation Limited, DPHCL)

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( Delhi Police Housing Corporation Limited, DPHCL) की ओर से जेई (Junior Engineer,JE) और अकाउंटेंट कम कैशियर के (Accountant cum Cashier) के पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है। कुल 11 पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त, 2022 तक है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे डीपीएचसीएल की आधिकारिक साइट dphcl.org के माध्यम से ऑनलाइन नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान दें कि, जो इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, वे अंतिम समय का इंतजार न करें, बल्कि समय रहते आवेदन कर दें, क्योंकि लास्ट समय पर कई बार ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड बढ़ जाता है, जिससे अप्लाई करने में दिक्कत होती है, इसलिए समय रहते आवेदन कर दें।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जूनियर इंजीनियर (सिविल) 10 पद और अकाउंटेंट कम कैशियर 1 पद पर नियुक्तियां की जाएगी। वहीं अगर एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो, जूनियर इंजीनियर सिविल Junior Engineer (civil) के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल B. Tech/BE की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इस फील्ड में तीन साल का अनुभव होना चाहिए। एकाउंटेंट कम कैशियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ICWA/ B.Com/ B.Sc. (Maths)/BA (Maths) या इसी फील्ड में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वहीं विज्ञापन सूचना के प्रकाशन की तिथि के अनुसार उम्मीदवार की आयु सीमा 53 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, पद से जुड़ी आयु सीमा की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखना होगा, इसके बाद आवेदन कर सकते हैं। 

ये होगी सैलरी

जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 35000/- रुपये

काउंटेंट कम कैशियर - 30000 रुपये

chat bot
आपका साथी