BSF Recruitment 2020: 317 एसआई, हेड कान्सटेबल और अन्य के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च तक

BSF Recruitment 2020 भर्ती विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर अर्थात 15 मार्च 2020 तक किये जा सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 12:33 PM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 10:46 AM (IST)
BSF Recruitment 2020: 317 एसआई, हेड कान्सटेबल और अन्य के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च तक
BSF Recruitment 2020: 317 एसआई, हेड कान्सटेबल और अन्य के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च तक

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। BSF Recruitment 2020: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीधी भर्ती परीक्षा – 2020 के माध्यम से बीएसएफ वाटर विंग में एसआई (मास्टर), एसआई (इंजिन ड्राइवर), एसआई (वर्कशॉप), एचसी (मास्टर), एचसी (इंजिन ड्राइवर), एचसी (वर्कशॉप) और सीटी (क्रू) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट, rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in और bsf.nic.in पर भी उपबल्ध रहेगा।

बीएसएफ द्वारा रोजगार समाचार (सप्ताह 15-21 फरवरी 2020) में 317 एसआई, हेड कान्सटेबल और अन्य पदों के लिए प्रकाशित भर्ती विज्ञापन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर, अर्थात 15 मार्च 2020 तक किये जा सकते हैं।

पदों का विवरण

• एसआई (मास्टर) – 05 पद

• एसआई (इंजिन ड्राइवर) – 09 पद

• एसआई (वर्कशॉप) – 03 पद

• एचसी (मास्टर) – 56 पद

• एचसी (इंजिन ड्राइवर) – 68 पद

• एचसी (वर्कशॉप) – 16 पद

• सीटी (क्रू) – 160 पद

ये हैं योग्यता मानदंड

बीएसएफ 317 एसआई, हेड कान्सटेबल और अन्य भर्ती के अंतर्गत एसआई पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, एसआई (वर्कशॉप) के लिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री या मेकेनिकल या सम्बन्धित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, हेड कॉन्सटेबल पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए और सम्बन्धित ट्रेड का प्रमाण-पत्र प्राप्त होना चाहिए। सीटी (क्रू) के लिए 10वीं के साथ सम्बन्धित कार्य का एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

एसआई पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 22 से 28 वर्ष के बीच, एसआई वर्कशॉप, हेड कॉन्सटेबल और सीची क्रू के लिए 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

बीएसएफ 317 एसआई, हेड कान्सटेबल और अन्य भर्ती 2020 के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in या bsf.nic.in पर विजिट किया जा सकता है। उम्मीदवार आवेदन के लिए बीएसएफ के रिक्रूटमेंट पोर्टल, rectt.bsf.gov.in पर भी डायरेक्ट विजिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2020 है।

बीएसएफ 317 एसआई, हेड कान्सटेबल भर्ती 2020 - नोटिफिकेशन लिंक

 बीएसएफ 317 एसआई, हेड कान्सटेबल भर्ती 2020 आवेदन लिंक

ऑनलाइन आवेदन के लिए दिशा-निर्देश

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक - 1

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक - 2

chat bot
आपका साथी