आर्मी पब्लिक स्कूल प्रयागराज में निकली टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों की भर्ती, इस फॉर्म से करें आवेदन

एपीएस प्रयागराज द्वारा जारी 16 जनवरी 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार गणित अंग्रेजी विज्ञान सामाजिक विज्ञान में टीजीटी पीआरटी लाइब्रेरियन संगीत शिक्षक फिजिकल एवं हेल्थ एजुकेशन आर्ट एवं क्राफ्ट टीचर कंप्यूटर लैब टेक्निशियन और एलडीसी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 12:58 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 12:58 PM (IST)
आर्मी पब्लिक स्कूल प्रयागराज में निकली टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों की भर्ती, इस फॉर्म से करें आवेदन
आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 5 फरवरी 2022 निर्धारित की गयी है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस), ओल्ड कैंट, प्रयागराज ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। एपीएस प्रयागराज द्वारा जारी 16 जनवरी 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी), लाइब्रेरियन, संगीत शिक्षक, फिजिकल एवं हेल्थ एजुकेशन, आर्ट एवं क्राफ्ट टीचर, कंप्यूटर लैब टेक्निशियन और लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस), ओल्ड कैंट, प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट, apsoldcanttald.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है। उम्मीदवार इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और शैक्षणिक व अनुभव प्रमाण-पत्रों की फोटोकॉपी तथा स्कूल के नाम से देय 100 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ विज्ञापन में दिए गए पते पर जमा करा सकते हैं। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 5 फरवरी 2022 निर्धारित की गयी है।

इस लिंक से देखें एपीएस प्रयागराज भर्ती विज्ञापन एवं अप्लीकेशन फॉर्म

एपीएस प्रयागराज भर्ती के लिए योग्यता प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) – सम्बन्धित विषय में स्नातक के साथ बीएड डिग्री। AWES स्कोर कार्ड और सीटीईटी/टीईटी प्रमाण-पत्र। प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) – सम्बन्धित विषय में स्नातक के साथ एलीमेंट्री एजुकेशन मे डिप्लोमा या बीएड डिग्री। AWES स्कोर कार्ड और सीटीईटी/टीईटी प्रमाण-पत्र। लाइब्रेरियन – लाइब्रेरी साइंस में स्नातक या स्नातक के साथ लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा।

यह भी पढ़ें - AWES: 136 आर्मी पब्लिक स्कूलों में 8700 नहीं इतने टीचिंग पदों की भर्ती, TGT, PGT और PRT के लिए आवेदन शुरू

अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।

chat bot
आपका साथी