AIIMS Patna Recruitment 2020: एम्स पटना ने इन पदों पर निकाली हैं भर्तियां, इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन

AIIMS Patna Recruitment 2020ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (All India Institute of Medical Sciences) पटना ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कुल 6 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर मौजूद डिटेल्ड नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 11:05 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 11:05 AM (IST)
AIIMS Patna Recruitment 2020: एम्स पटना ने इन पदों पर निकाली हैं भर्तियां, इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन
AIIMS Patna Recruitment 2020: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज,

AIIMS Patna Recruitment 2020: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, (All India Institute of Medical Sciences, AIIMS) पटना ने सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कुल 6 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एम्स की ऑफिशियल पोर्टल @aiimspatna.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस पोस्ट के लिए सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाता है। उम्मीदवार ध्यान रखें कि यह भर्तियां एडहॉक बेसिस पर की जाएंगी।

एम्स पटना की ओर से इन पदों को भरने के लिए सीनियर रेजिडेंट नियुक्तियों के लिए इंटरव्यू 11 नवंबर 2020 को सुबह 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि सही समय पर रिर्पोटिंग सेंटर पर पहुंच जाएं, क्योंकि देरी करने पर उम्मीदवारों को सेंटर पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

सीनियर रेजिडेंट की पोस्ट पर आवेनद करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमएस, पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने की अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। ऐसे में नियमानुसारी डिटेल चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा।

ये होगी फीस

सीनियर रेजिंडेट की पोस्ट पर आवेदन करने वाले यूआर एंड ओबीसी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस देनी होगी, जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर मौजूद डिटेल्ड नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। 

इंटरव्यू के लिए यहां पहुंचना होगा 

योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को 11 नवंबर 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए एम्स पटना के यूरोलॉजी विभाग, (न्यू ओपीडी बिल्डिंग 3 मंज़िल सी ब्लॉक) में रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों को इस दौरान अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल और फोटोकॉपी और एम्स, पटना में एक पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ के साथ सेंटर पर पहुंचना होगा।

chat bot
आपका साथी