AFCAT 2023: एएफकैट के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, एयर फोर्स में फाइटर पायलट बनने का आखिरी मौका

AFCAT 2023 Application एयर फोर्स में फाइटर पायलट बनने के ऑप्शंस में से एक है एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट जिसका आयोजन साल में 2 बार होता है। वर्ष 2023 के पहले टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 को समाप्त हो जाएगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 29 Dec 2022 11:05 AM (IST) Updated:Fri, 30 Dec 2022 07:40 AM (IST)
AFCAT 2023: एएफकैट के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, एयर फोर्स में फाइटर पायलट बनने का आखिरी मौका
एएफकैट 2023 आवेदन के लिए आधिकारिक पोर्टल, afcat.cdac.in पर विजिट करें।

एजुकेशन डेस्क। AFCAT 2023 Application: एयर फोर्स में फाइटर पायलट बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। भारतीय वायु सेना के फ्लाईंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांचों और एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित किए जाने वाले एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट 2023 के पहले एडिशन (AFCAT- 01/2023) के लिए वर्तमान से चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानि शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे एयर फोर्स द्वारा एएफकैट के लिए बनाए गए पोर्टल, afcat.cdac.in पर जाकर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एएफकैट 01/2023 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर को शुरू हुई थी।

AFCAT- 01/2023 के लिए आवेदन लिंक AFCAT- 01/2023 विज्ञापन PDF डाउनलोड लिंक AFCAT- 01/2023 नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड लिंक

बता दें कि एयर फोर्स में फाइटर पायलट बनने के विकल्पों में से एक है हर साल दो बार आयोजित किया जाने वाला एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट। यह परीक्षा हर साल फरवरी और अगस्त के दौरान आयोजित की जाती है। वर्ष 2023 का पहले टेस्ट 24, 25 और 26 फरवरी को आयोजित किया जाना है। एएफकैट में निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को उनकी मेरिट और प्रिफ्रेंस के आधार पर वायु सेना अकादमी में ट्रेनिंग दी जाती है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद फ्लाईंग ऑफिसर के तौर पर फ्लाईंग ब्रांच 14 वर्ष का शॉर्ट सर्विस कमीशन दिया जाता है, जहां फाइटर पायलट के तौर पर भी सेवा का मौका दिया जाता है।

यह भी पढ़ें - Indian Air Force Day 2022: एयर फोर्स में फाइटर पायलट बनने के लिए स्नातकों इन एग्जाम को करना होगा क्वालिफाई

AFCAT 2023: एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट के लिए योग्यता

ऐसे में एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए। उम्मीदवारों को मैथ व फिजिक्स के साथ 10+2 और फिर न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक या बीई डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट यानि 1 जनवरी 2024 को 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के लिए अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष है।

chat bot
आपका साथी