TS Manabadi SSC Results 2017: घोषित हुए नतीजे, 84.15 फीसद छात्र हुए उत्तीर्ण

Telangana Secondary School Certificate (SSC) परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Wed, 03 May 2017 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 03 May 2017 07:40 PM (IST)
TS Manabadi SSC Results 2017: घोषित हुए नतीजे, 84.15 फीसद छात्र हुए उत्तीर्ण
TS Manabadi SSC Results 2017: घोषित हुए नतीजे, 84.15 फीसद छात्र हुए उत्तीर्ण

नई दिल्ली, जेएनएन। Telangana Secondary School Certificate (SSC) परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। तेलंगाना राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीएसबीएसई) ने 10 वीं के परिणाम विद्याभवन कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए। जिसमें 84.15 फीसद छात्र परीक्षा में कामयाब रहे।

प्रेस रिलीज के मुताबिक कुल 5,33,701 छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें से 4,36,668 छात्र परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे। साल 2016 में 85.63 फीसद छात्र पास हुए थे, जबकि इस बार 84.15 फीसद ही छात्र पास हुए हैं। 

नतीजे देखने के लिए छात्र-छात्राएं इस लिंक पर क्लिक करें- Check your Telangana SSC Result 2017 online @ telangana10.jagranjosh.com

इस तरह से जानिए पास हुए छात्रों के बारे में-

इस परीक्षा में कुल 5,33,701 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

जिसमें 5,07,938 छात्र रेगुलर थे जबकि 25763 छात्र प्राइवेट थे। 

84.15 फीसद रेगुलर छात्र पास हुए जबकि 82.15 फीसद प्राइवेट छात्र पास हुए। 

85.37 फीसद लड़कियां पास हुईं जबकि 82.95 फीसद लड़के पास हुए। 

chat bot
आपका साथी