Rajasthan Board 10th Result 2017: राजस्थान बोर्ड की 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों को उनके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था जो खत्म हो गया।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Thu, 08 Jun 2017 11:12 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jun 2017 04:16 PM (IST)
Rajasthan Board 10th Result 2017: राजस्थान बोर्ड की 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
Rajasthan Board 10th Result 2017: राजस्थान बोर्ड की 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

नई दिल्ली, जेएनएन। माध्यमिक शिक्षा परिषद राजस्थान (राजस्थान बोर्ड) आज (8 जून को) 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया। यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर मौजूद है। 

परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों को उनके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था जो खत्म हो गया। 

जानकारी के मुताबिक रिजल्ट का ऐलान राज्य के शिक्षा मंत्री ने किया। छात्र अपना रिजल्ट  www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र इस लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट देख सकते हैं। 

Check your Rajasthan 10th Result 2017 @ rajasthan10.jagranjosh.com 

10वीं की परीक्षा में इस साल परीक्षा में 1098921 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 6 लाख 30 हजार 342 छात्र और 4 लाख 68 हजार 479 छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से 21 मार्च के बीच किया गया था।

2016 की बोर्ड परीक्षा में 10 लाख 81 हजार उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 75.80 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। पास होने वाले उम्मीदवारों में छात्रों का पास प्रतिशत 76.02 जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 75.70 रहा था। पिछले साल तनिषा विजय ने प्रथम स्थान हासिल किया है। बोर्ड ने हाल ही में 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, जिसमें वाणिज्य और कला के एक साथ जबकि साइंस के नतीजे अलग से घोषित किए गए थे।

chat bot
आपका साथी