कर्नाटक एसएसएलसी व सेकेंड पीयूसी परीक्षा के नतीजे10 मई तक आएंगे

देश के दक्षिणी भाग कर्नाटक में एसएसएलसी व सेकेंड पीयूसी परीक्षा के नतीजों की तारीख घोषित कर दी गई है।

By Edited By: Publish:Mon, 28 Apr 2014 01:12 PM (IST) Updated:Mon, 28 Apr 2014 01:18 PM (IST)
कर्नाटक एसएसएलसी व सेकेंड पीयूसी परीक्षा के नतीजे10 मई तक आएंगे

देश के दक्षिणी भाग कर्नाटक में एसएसएलसी व सेकेंड पीयूसी परीक्षा के नतीजों की तारीख घोषित कर दी गई है। यह नतीजे अगले महीने की तारीख 4 मई से 10 मई के भीतर केवल दो दिन के अंतर से घोषित किए जाएंगे।

12वीं कक्षा यानी सेकेंड पीयूसी के इम्तेहान 12 मार्च 2014 से 27 मार्च 2014 तक चले थे और 10वीं कक्षा यानी कर्नाटक स्टेट सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टीफिकेट (एसएसएलसी) के इम्तेहान 28 मार्च 2014 से 9 अप्रैल 2014 के दौरान हुए।

इस साल करीब 6 लाख विद्यार्थी सेकेंड पीयूसी की परीक्षा में बैठे जिसमें से 2 लाख विद्यार्थियों ने कॉमर्स, ढाई लाख ने आर्ट्स एवं एक लाख 70 हजार विद्यार्थियों ने साइंस विषय में परीक्षा दी।

इसके अलावा 8 लाख 26 हजार विद्यार्थियों ने एसएसएलसी परीक्षा दी जिनमें से 7 लाख 62 हजार विद्यार्थी वो थे, जिन्होंने पहली बार परीक्षा दी थी। 41,269 विद्यार्थियों ने इस बार दोबारा परीक्षा दी थी। 10वीं कक्षा के लिए इस बार 21, 670 विद्यार्थियों ने निजी स्कूलों से पर्चे भरे थे।

एग्ज़ामिनेशन बोर्ड की बड़े पैमाने पर चल रही प्लानिंग को लेकर भी विभिन्न कयास लगाए जा रहे थे, परंतु बोर्ड ने सभी बातों को खारिज कर परीक्षाओं का सुचारु रूप से संचालन का दावा करते हुए सीबीएससी के 10वीं कक्षा के सिलैबस के अनुसार बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा देने का भरोसा जताया है।

परीक्षा परिणाम घोषित होने पर अपना रिजल्ट आप निम्नलिखित लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी