अाज chseodisha.nic.in पर घोषित होगा Odisha बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम

इसके अलावा स्टूडेंट दैनिक जागरण के जागरण जोश पर क्लिक करके अपने रिजल्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 31 May 2017 07:45 AM (IST)
अाज chseodisha.nic.in पर घोषित होगा Odisha बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम
अाज chseodisha.nic.in पर घोषित होगा Odisha बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम

नई दिल्ली।  काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (सीएचएसई) उड़ीसा अाज 12वीं के नतीजे जारी करेगा। 
परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in. पर जाकर देख सकते हैं। इसके  अलावा स्टूडेंट दैनिक जागरण के जागरण जोश पर क्लिक करके अपने रिजल्ट की जानकारी प्राप्त कर  सकते हैं।

सीएचएसई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विद्यार्थी परीक्षा के परिणामों से अगर संतुष्ट नहीं हैं तो वो परीक्षा कॉपी की रि-एडीशन और रि-चेकिंग के लिए आवेदन देकर जांच करा सकते हैं। ये आवेदन वो रिजल्ट आने के 15 दिनों के बाद कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissa results.nic.in और जागरण जोश पर जाकर क्लिक करें
अपनी स्ट्रीम को सेलेक्ट करें
फिर अपने रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर को दर्ज कर सबमिट कर दें।
रिजल्ट आपके सामने होगा
रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर उसे सेव भी कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी