WBJEE 2020 Admit card Released: जारी हुआ एडमिट कार्ड, 2 फरवरी को होगी परीक्षा

WBJEE 2020 Admit card Released वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस कमीशन बोर्ड (WBJEEB) की तरफ से वेस्ट बंगाल जॉइंट कमीशन एग्जामिनेशन 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 01:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 01:18 PM (IST)
WBJEE 2020 Admit card Released: जारी हुआ एडमिट कार्ड, 2 फरवरी को होगी परीक्षा
WBJEE 2020 Admit card Released: जारी हुआ एडमिट कार्ड, 2 फरवरी को होगी परीक्षा

नई दिल्ली, जेएनएन। WBJEE 2020 Admit card Released: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस कमीशन बोर्ड (WBJEEB) की तरफ से वेस्ट बंगाल जॉइंट कमीशन एग्जामिनेशन 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था वह ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

2 फरवरी 2020 को आयोजित होगी परीक्षा

वीबीजेइइबी की तरफ से ज्वाइंट कमीशन एंट्रेंस की परीक्षा 2 फरवरी 2020 को आयोजित होगी। गणित की परीक्षा सुबह 11.00 से 1.00 बजे तक होगा वहीं दूसरा पेपर फिजिक्स और केमिस्ट्री में होगा। जिसका समय दोपहर 2.00 से शाम 4.00 तक होगा।

इन कोर्स में ले सकेंगे एडमिशन

यह परीक्षा साल 2020-2021 की एकेडमिट सेशन के लिए होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आसानी से किसी भी मान्यता प्राप्त यूयूनिवर्सिटी में अंडरग्रैजुएट कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। इसमें इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, फार्मेसी के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

परीक्षा में जाने से पहले ध्यान रखे ये बातें सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा स्थल पर जाने से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। इसके बाद एडमिट कार्ड के पीछे लिखे सभी दिशा-निर्देश को पढ़ने के बाद परीक्षा में शामिल है। साथ ही सलाह दी जाती है कि वह तय समय अनुसार 1 घंटे पहले परीक्षा स्थल पहले पहुंचे। इसके बाद साथ किसी भी प्रकार का सामान लेकर परीक्षा स्थल पर ना पहुंचे। कोशिश करें कि अपने परीक्षा स्थल की जानकारी पहले से जान लें, ताकी परीक्षा वाले दिन किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए। एडमिट कार्ड पर लिखे सभी निर्देश को पढ़ने के बाद ही परीक्षा में शामिल हो। परीक्षा से पहले परीक्षा स्थल की सभी जानकारी इकट्ठा करें ताकी किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। परीक्षा में किसी भी प्रकार का बैग ले जाने की अनुमति नहीं है। अपने साथ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी जरूर लेकर जाए। साथ में एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी