UPTET Admit Card 2019: इस दिन जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

UPTET Admit Card 2019 इस परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से दस दिन पहले यानी 12 दिसंबर को जारी किए जा सकते हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:46 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 11:48 AM (IST)
UPTET Admit Card 2019: इस दिन जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
UPTET Admit Card 2019: इस दिन जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

लखनऊ, जागरण डेस्क। UPTET Admit Card 2019: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जा रहे हैं। यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर, 2019 को किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से दस दिन पहले यानी 12 दिसंबर को जारी किए जा सकते हैं।

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा जाएंगे, उम्मीदवार updeled.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बता दें कि परीक्षा के बाद आंसर-की 26 दिसंबर, 2019 को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों के पास 3 से 5 दिनों का समय रहेगा। यदि किसी उम्मीदवार की कोई आपत्ति सही साबित होती है तो इसके बाद एक फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और उसी के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

उम्मीद है कि यूपीटीईटी 2019 का रिजल्ट 21 जनवरी, 2020 को जारी किया जा सकता है। इस साल उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन पिछले साल 2018 में 18 नवंबर को आयोजित की गई थी जबकि रिजल्ट की घोषणा 05 दिसंबर, 2018 को की गई थी। वहीं अगर इस साल की बात करें तो यूपीटीईटी परीक्षा का शेड्यूल एक महीने पीछे चल रहा है। इस बार यूपीटीईटी परीक्षा के लिए तकरीबन 10.09 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और 32,587 आवेदकों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं पिछले साल 11.07 लाख आवेदकों ने आवेदन किया था, जिनमें से 11 लाख उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे। इस साल उम्मीद है कि करीब 10 लाख आवेदक परीक्षा में हिस्सा लेंगे। 

इस साल यूपीटीईटी परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या पिछले साल की तुलना कम होगी, इसका कारण यह है कि परीक्षार्थी ही करीब सवा लाख कम हैं। राज्य भर में करीब 1800 परीक्षा केंद्र तय होने का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी