UPSC NDA 2020: इन उम्मीदवारों के फॉर्म हो सकते हैं निरस्त, आयोग ने जारी किया नोटिस, यहां देखें लिस्ट

UPSC NDA 2020 यूपीएससी ने 5 फरवरी 2020 को जारी नोटिस में ऐसे 151 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिनके आवेदन को निरस्त किया जा सकता है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 10:26 AM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 12:23 PM (IST)
UPSC NDA 2020: इन उम्मीदवारों के फॉर्म हो सकते हैं निरस्त, आयोग ने जारी किया नोटिस, यहां देखें लिस्ट
UPSC NDA 2020: इन उम्मीदवारों के फॉर्म हो सकते हैं निरस्त, आयोग ने जारी किया नोटिस, यहां देखें लिस्ट

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSC NDA 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एनडीए और एनए (1) परीक्षा 2020 के लिए आवेदन कर चुके ऐसे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिनके अप्लीकेशन फॉर्म परीक्षा शुल्क न जमा होने के कारण निरस्त किये जा सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार अपना नाम रिजेक्शन नोटिस में चेक कर सकते हैं और इस सम्बन्ध में 14 फरवरी 2020 तक अपील कर सकते हैं।

यूपीएससी ने 5 फरवरी 2020 को जारी नोटिस में ऐसे 151 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिनके आवेदन को निरस्त किया जा सकता है। इन सभी उम्मीदवारों को आयोग की तरफ से ईमेल भी भेजा गया है।

आयोग की अधिसूचना के अनुसार, लिस्ट में शामिल जिन उम्मीदवारों ने आवेदन शुल्क ऑफलाइन (एसबीआई बैंक स्लिप) या ऑनलाइन (इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड) से जमा किया है वे इसके डॉक्यूमेंट्री प्रूफ 14 फरवरी 2020 तक आयोग  को उपलब्ध करा सकते हैं। ऐसे सभी उम्मीदवार अपनी अपील को इस पते पर जमा कराएं – श्रीमति कृपा अन्ना एक्का, अवर सचिव (एनडीए), संघ लोक सेवा आयोग, चतुर्थ तल, हॉल नं.1, परीक्षा भवन, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली – 110069।

संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए एवं एनए (1) परीक्षा 2020 के लिए 8 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके लिए उम्मीदवारों ने 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किये थे।

यूपीएससी एनडीए एवं एनए (1) परीक्षा 2020 का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को किया जाना है।

इन उम्मीदवारों को जारी किया गया है आवेदन निरस्त होने का नोटिस

यूपीएससी एनडीए परीक्षा 2020 ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड

chat bot
आपका साथी