UPSC Calendar: संघ लोक सेवा आयोग ने 2025 की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया, 25 मई को होगा CSE प्रीलिम्स

संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 के विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम (UPSC Exam Calendar 2025) बृहस्पतिवार 25 अप्रैल 2024 को जारी कर दिया है। इसके साथ ही आयोग ने CSE NDA CDS IFS IES ISS जियो-साइंटिस्ट और अन्य परीक्षा की तारीखों के साथ-साथ इन सभी में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की तारीखों की भी घोषणा कर दी है।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Publish:Fri, 26 Apr 2024 09:44 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2024 12:32 PM (IST)
UPSC Calendar: संघ लोक सेवा आयोग ने 2025 की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया, 25 मई को होगा CSE प्रीलिम्स
UPSC Exam Calendar 2025: सिविल सेवा और वन सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 25 मई को किया जाएगा।

HighLights

  • UPSC ने वर्ष 2025 की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया
  • आयोग द्वारा वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम बृहस्पतिवार, 25 अप्रैल 2024 को जारी किया गया
  • CSE, NDA, CDS, IFS, IES ISS, जियो-साइंटिस्ट और अन्य परीक्षाओं की तारीखें घोषित
  • इनमें सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी के विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2025 के विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम (UPSC Exam Calendar 2025) जारी कर दिया है। आयोग द्वारा वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम बृहस्पतिवार, 25 अप्रैल 2024 को जारी किया गया। इस एग्जाम कैलेंडर के माध्यम से UPSC ने CSE, NDA, CDS, IFS, IES ISS, जियो-साइंटिस्ट और अन्य परीक्षाओं की तारीखों के साथ-साथ इनमें सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की तारीखों की भी घोषणा कर दी है।

UPSC Exam Calendar 2025: ये है सिविल सेवा परीक्षा का कार्यक्रम

इस परीक्षा कार्यक्रम (UPSC Exam Calendar 2025) के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2025 की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा यानी यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना पंजीकरण 22 जनवरी से 11 फरवरी तक कर सकेंगे और इसके बाद परीक्षा का आयोजन 25 मई को किया जाएगा। CSE प्रीलिम्स में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन शुक्रवार, 22 अगस्त से किया जाएगा, जो कि 5 दिन चलेगी।

UPSC एग्जाम कैलेंडर 2025 PDF डाउनलोड लिंक

UPSC Exam Calendar 2025: ये है NDA/CDS परीक्षा का कार्यक्रम

इसी प्रकार, UPSC द्वारा जारी 2025 के परीक्षा कार्यक्रम (UPSC Exam Calendar 2025) के अनुसार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी (NDA/NA) परीक्षा 2025 तथा सम्मिलित रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण 11 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक किए जा सकेंगे। इसके बाद पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया जाएगा।

UPSC Exam Calendar 2025: ये ही ESE परीक्षा का कार्यक्रम

UPSC ने अपने परीक्षा कार्यक्रम (UPSC Exam Calendar 2025) में इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा (ESE Prelims) 2025 के लिए पंजीकरण 18 सितंबर से 8 अक्टूबर 2024 तक स्वीकार किए जाने की घोषणा की गई है। इसके बाद परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2025 को किया जाएगा।

UPSC Exam Calendar 2025: ये ही जियो-साइंटिस्ट परीक्षा का कार्यक्रम

दूसरी तरफ UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाईंड जियो-साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 9 फरवरी 2025 को किए जाने की घोषणा अपने परीक्षा कार्यक्रम (UPSC Exam Calendar 2025) में की गई है, जबकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना पंजीकरण 4 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी