यूपी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 5 दिसंबर को है प्रिलिम्स

जिन उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश आरओ एआरओ भर्ती के लिए आवेदन किया है वे प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर एक्टिव किये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:44 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:49 AM (IST)
यूपी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 5 दिसंबर को है प्रिलिम्स
आयोग द्वारा यूपी आरओ, एआरओ एडमिट कार्ड 2021 को मंगलवार, 23 नवंबर 2021 को जारी किया गया।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। यूपी आरओ, एआरओ प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा 2021 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिये हैं। आयोग द्वारा यूपी आरओ, एआरओ एडमिट कार्ड 2021 को मंगलवार, 23 नवंबर 2021 को जारी किया गया। जिन उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश आरओ, एआरओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है, वे चयन प्रक्रिया के पहले चरण यानि प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर एक्टिव किये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लिंक से करें यूपी आरओ, एआरओ एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड

5 दिसंबर को होनी ही परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 5 दिसंबर 2021 को किया जाना है। परीक्षा 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जो कि सुबह 9.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगी। साथ ही, आयोग ने यूपी आरओ, एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन राज्य के 22 जनपदों में बनाये गये केंद्रों पर किये जाने की घोषणा की है। इन जनपदों में आगरा, बस्ती, इटावा, गाजीपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर शहर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर और मथुरा शामिल हैं।

इन स्टेप में करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीदवार अपना यूपी आरओ, एआरओ एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये एक्टिविटी डैशबोर्ड में सेक्शन में दिये गये लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नबंर, जन्म-तारीख और अन्य विवरण भरकर सबमिट करें। इसके बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र स्क्रीन पर देख पाएंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी