UPPSC PCS Mains Admit Card 2020: कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विसेज मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जारी

UPPSC PCS Mains Admit Card 2020 मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 04:13 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 04:13 PM (IST)
UPPSC PCS Mains Admit Card 2020: कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विसेज मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जारी
UPPSC PCS Mains Admit Card 2020: कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विसेज मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जारी

UPPSC PCS Mains Admit Card 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस, यानी कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2019 के लिए लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन 22 सितंबर से 26 सितम्बर, 2020 तक प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में बने केंद्रों पर किया जाना है।

इन स्टेप से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर बाईं तरफ नीचे डाउनलोड एडमिट कार्ड पर जाएं। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार इसे आगे के उपयोग के लिए डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रख लें।

बता दें कि मुख्य परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। सुबह 9.30 से 12.30 तक पहली पाली और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा होगी। यहां बता दें कि यदि उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में फोटो लगी नहीं होगी, तो उन्हें परीक्षा के दिन केंद्र पर ओरिजनल आईडी प्रूफ, उसकी दो फोटो कॉपी और पासपोर्ट साईज की दो फोटो लानी होगी। अन्यथा, उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 16 अक्टूबर, 2019 को अधिसूचना जारी किया था। इसके लिए 13 नवंबर, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। आयोग द्वारा 15 दिसंबर, 2019 को प्रदेश के 19 जिलों के 1166 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 17 फरवरी, 2020 को जारी किए गए थे। पूर्व में मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल, 2020 से आयोजित होनी थी, लेकिन महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी।

chat bot
आपका साथी