UPPSC BEO Exam 2020: इन जनपदों के कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव, यूपीएससी इस रविवार करेगा बीईओ प्रिलिम्स का आयोजन

UPPSC BEO Exam 2020 परीक्षा तिथि से दो दिन पूर्व आयोग ने प्रयागराज जनपद के एक परीक्षा केंद्र और गाजियाबाद जनपद के दो परीक्षा केंद्रों में संशोधन किया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 02:18 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:52 AM (IST)
UPPSC BEO Exam 2020: इन जनपदों के कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव, यूपीएससी इस रविवार करेगा बीईओ प्रिलिम्स का आयोजन
UPPSC BEO Exam 2020: इन जनपदों के कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव, यूपीएससी इस रविवार करेगा बीईओ प्रिलिम्स का आयोजन

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPPSC BEO Exam 2020: उत्तर प्रदेश खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन दो दिनो के बाद इस वीकेंड, रविवार 16 अगस्त 2020 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा किया जाना है। परीक्षा तिथि से दो दिन पूर्व आयोग ने प्रयागराज जनपद के एक परीक्षा केंद्र और गाजियाबाद जनपद के दो परीक्षा केंद्रों में संशोधन किया है। यूपीपीएससी बीईओ प्रिलिम्स 2020 में प्रयागराज जनपद और गाजियाबाद जनपदों में परीक्षा केंद्र का चुनाव किये उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में किये गये संशोधन को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर जारी किया, जिसे नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से उम्मीदवार देख सकते हैं।

इन परीक्षा केंद्रों में किया गया है बदलाव

यूपीपीएससी ने प्रयागराज के साईं पब्लिक स्कूल, रसूलपुर बिशनपुरी कालोनी, मुण्डेरा (कोड 03/293) को बदलकर इन्द्रजीत साहु कमला देवी इण्टर कॉलेज ब्लॉक – बी, जीटी रोड बेगम बाजार बमरौली कर दिया गया है। इस परीक्षा केंद्र के लिए 480 परीक्षार्थी आवंटित किये गये हैं, जिनका रोल नंबर 506647 से 511759 तक है।

इसी प्रकार गाजियाबाद जनपद के शम्भू दयाल इण्टर कॉलेज, ब्लॉक ए जीटी रोड नियर क्लॉक टॉवर को बदलकर शम्भू दयाल पीजी कॉलेज जीटीरोड अपोजिट एमएमजी हॉस्पिटल कर दिया गया है। यहां भी 480 उम्मीदवार आवंटित थे, जिनके रोल नंबर 166989 से 176342 हैं।

वही, गाजियाबाद जनपद के ही एक अन्य परीक्षा केंद्र शम्भू दयाल इण्टर कॉलेज, ब्लॉक ए जीटी रोड नियर क्लॉक टॉवर को बदलकर श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, हापुड़ रोड तिराहा जीटी रोड कर दिया गया है। यहां भी 480 उम्मीदवार आवंटित थे, जिनके रोल नंबर 190182 से 198955 हैं।

उधर मथुरा जनपद के एक परीक्षा केंद्र के पते में आंशिक संशोधन किया गया है। इस परीक्षा केंद्र का नाम एवं पता – कोड – 51/033 डीएवी इण्टर कॉलेज वृंदावन गेट मसानी तिराहा है। इस केंद्र पर 218861 से 233276 रोल नंबर तक के उम्मीदवार आवंटित हैं।

यूपीएससी बीईओ प्रारंभिक परीक्षा केंद्र में संशोधन यहां देखें

यह भी पढ़ें: UPPSC BEO Exam 2020: इन नियमों का पालन जरूरी होगा खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रिलिम्स में, यूपीपीएससी ने जारी किये एसओपी

यह भी पढ़ें: UPPSC BEO Admit Card 2020: खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड, 16 अगस्त को है परीक्षा

chat bot
आपका साथी