UP Board High School Result 2021: हाई स्कूल के नतीजे जल्द, ऐसे जानें अपना रोल नंबर रिजल्ट चेक करने के लिए

UP Board High School Result 2021 छात्र-छात्राएं अपना यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए जरूरी रोल नंबर जानने के लिए बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करने के बाद 10 जुलाई के साथ दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 08:18 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 04:35 PM (IST)
UP Board High School Result 2021: हाई स्कूल के नतीजे जल्द, ऐसे जानें अपना रोल नंबर रिजल्ट चेक करने के लिए
यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 की घोषणा कल, 15 जुलाई या 16 जुलाई को की जा सकती है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UP Board High School Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) यानि यूपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल कक्षा के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 की घोषणा कल, 15 जुलाई या उससे अगले दिन, 16 जुलाई 2021 को की जा सकती है। हालांकि, यूपी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की निश्चित तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है और स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 से सम्बन्धित अपडेट के लिए विजिट कर सकते हैं। दूसरी तरफ, यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को अपना रोल नंबर ज्ञात होना चाहिए, जिसके प्राप्त करने के लिए स्टूडेट्स नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-

ऐसे जानें अपना रोल नंबर यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 देखने के लिए

यूपी बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान 10वीं कक्षा छात्र-छात्राएं अपना यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए जरूरी रोल नंबर जानने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड सेक्शन में 10 जुलाई 2021 तारीख के साथ दिये गये लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर मांगे गये अपने विवरण (जैसे – पंजीकरण संख्या या अन्य सूचनाएं) भरकर सबमिट करें। इसके बाद स्टूडेंट्स स्क्रीन पर अपना रोल नंबर देख पाएंगे, जिसे नोट करने के बाद इस पेज का प्रिंट कर लें।

इस डायरेक्ट लिंक से जानें अपना हाई स्कूल रोल नंबर

यह भी पढ़ें - UP Board 10th, 12thResult 2021: सीबीएसई को पीछे छोड़ यूपी बोर्ड पहले जारी कर सकता है रिजल्ट, इस तारीख को नतीजे जारी होने की संभावना

26 लाख स्टूडेंट्स के यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 का ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस बार 56,03,813 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण किया था। इनमें से 29,94,312 स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट के और 26,09,501 स्टूडेंट्स हाई स्कूल परीक्षाओं के लिए पंजीकृत थे। हालांकि, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चहते पहले स्थगित और फिर बाद में रद्द की गयी हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति की घोषणा की गयी। इनमें से यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार स्टूडेंट्स के नतीजे उनके 9वीं कक्षा की परीक्षाओं और 10वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंकों के आधार पर तैयार किये जाने की घोषणा बोर्ड द्वारा की गयी थी।

chat bot
आपका साथी