UP Board Exam 2020: उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित, कोरोना के डर से लिया गया फैसला

UP Board Exam 2020 कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रसार पर रोक लगाने के सरकार के प्रयासों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 08:26 AM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 08:35 AM (IST)
UP Board Exam 2020: उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित, कोरोना के डर से लिया गया फैसला
UP Board Exam 2020: उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित, कोरोना के डर से लिया गया फैसला

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UP Board Exam 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया 2 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी है। बोर्ड द्वारा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब 3 अप्रैल 2020 से किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश राज्य के उप मुख्य मंत्री दिनेश शर्मा के अनुसार कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रसार पर रोक लगाने के सरकार के प्रयासों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

बता दें कि यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च को आरंभ हुआ था। लगभग 1.5 लाख अध्यापकों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए लगाया गया है।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित होने के कारण बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा में भी देरी हो सकती है, जिसके अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जारी किये जाने की उम्मीद थी। संभावना जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम अब मई के प्रथम सप्ताह के बाद ही जारी किये जा सकेंगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन हाल ही में सम्पन्न किया था। दोनो कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 50 लाख से अधिक छात्रों ने फॉर्म भरे थे।

chat bot
आपका साथी