UGC NET 2024: यूजीसी नेट जून सेशन परीक्षा के लिए एप्लीकेशन डेट एक्सटेंड, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2024 (UGC NET) जून सेशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी तय तिथियों में फॉर्म नहीं भर सके हैं वे अब 15 मई तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ ही करेक्शन डेट्स में भी बदलाव किया गया है। अब अभ्यर्थी आवेदन में संशोधन 18 से 20 मई तक ऑनलाइन माध्यम से कर पायेंगे।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Publish:Sat, 11 May 2024 08:28 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2024 08:29 AM (IST)
UGC NET 2024: यूजीसी नेट जून सेशन परीक्षा के लिए एप्लीकेशन डेट एक्सटेंड, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
UGC NET 2024 के लिए एप्लीकेशन भरने की अंतिम तिथि 15 मई तक बढ़ी।

HighLights

  • यूजीसी नेट जून सेशन के लिए आवेदन तिथि बढ़ी।
  • अभ्यर्थी अब 15 मई तक कर सकते हैं अप्लाई।
  • 18 से 20 मई तक कर सकेंगे आवेदन में संशोधन।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जून 2024 (UGC NET) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड कर दी गई है। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश तय तिथियों में आवेदन करने से चूक गए हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। अब अभ्यर्थी 15 मई 2024 तक इस एग्जाम में शामिल होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन पत्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।

इन तिथियों में कर सकेंगे त्रुटि सुधार

अगर किसी अभ्यर्थी से एप्लीकेशन फॉर्म भरने में गलती हो गई है तो उनको इसमें सुधार करने का मौका मिलेगा। आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 18 मई से 20 मई तक खुली रहेगी।

कैसे करें आवेदन

यूजीसी नेट 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको UGC NET June 2024 Registration/ Login पर क्लिक करें। अब नए पेज पर पहले मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आपको लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

UGC NET 2024 Application Form- डायरेक्ट लिंक

आवेदन शुल्क

यूजीसी नेट फॉर्म भरने के साथ ही सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 1150 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों को 325 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- UGC NET 2024: यूजीसी नेट जून सेशन परीक्षा के लिए डेट में हुआ बदलाव, अब 18 जून को होगा एग्जाम

chat bot
आपका साथी