UGC Guidelines: यूजीसी गाइडलाइन्स के इंतजार के बीच क्या होगा यूपी के 48 लाख छात्रों के भाग्य का फैसला?

UGC Guidelines यूजीसी गाइडलाइन्स के इंतजार के बीच आज यूपी सरकार 48 लाख छात्रों के भाग्य का फैसला सकती है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 11:52 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 11:52 AM (IST)
UGC Guidelines: यूजीसी गाइडलाइन्स के इंतजार के बीच क्या होगा यूपी के 48 लाख छात्रों के भाग्य का फैसला?
UGC Guidelines: यूजीसी गाइडलाइन्स के इंतजार के बीच क्या होगा यूपी के 48 लाख छात्रों के भाग्य का फैसला?

UGC Guidelines: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा देश भर के विश्वविद्यालयों के लिए अंतिम वर्ष/अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की जानी है। देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए यूजीसी फाइनल ईयर की परीक्षाओं और शैक्षणिक कैलेंडर को लेकर आज नए दिशानिर्देश जारी कर सकता है। यूजीसी की गाइडलाइन्स कल, यानी 1 जुलाई 2020 को जारी नहीं की गई। इससे लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार अब बढ़ता जा रहा है। साथ ही उनके मन में परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि यूजीसी ने इससे पहले 30 अप्रैल को फाइनल परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी की थी। जिसमें यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को निर्देश दिया गया था कि वे अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को आयोजित करवाएं। लेकिन कोरोना वायरस महामारी की भयावहता के कारण परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकीं।

वहीं, यूजीसी गाइडलाइन्स के बिना विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य उच्च संस्थानों की परीक्षाओं के बारे में क्या उत्तर प्रदेश आज कोई फैसला ले पायेगा, और इस पर स्थिति साफ होगी या यूजीसी की गाइड लाइन का इंतजार किया जायेगा? ऐसे अनेक सवाल छात्रों के मन में उठने शुरू हो गए हैं। बता दें कि कुलपति प्रो. एन. के. तनेजा की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय कमिटी ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। जिसमें विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को रद्द करने की बात कही गई है और कमिटी ने छात्रों को अगली कक्षा में प्रोमोट करने के कई विकल्प सुझाए हैं। लेकिन अंतिम वर्ष/अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर स्थिति अब भी साफ़ नहीं है।

इस रिपोर्ट पर आज, यानी 2 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्णय ले सकते हैं। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री लगभग 48 लाख छात्रों के भाग्य का फैसला ले सकते हैं। आज यदि यूजीसी की नई गाइडलाइन आती है तो यूपी सरकार निर्णय लेने से पहले उस पर भी विचार कर सकती है। अब देखना यह है कि यूपी सरकार यूजीसी की नई गाइडलाइन के मद्देनजर फैसला करती है, या अपने स्तर से नई गाइडलाइन तैयार करके परीक्षाओं को लेकर यूजीसी की गाइडलाइन से अलग जाकर कोई घोषणा करती है।

chat bot
आपका साथी