SSC JHT Paper 2 Result 2020: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर सहित अन्य पदों के परीक्षा परिणाम जारी, www.ssc.nic.in पर ऐसे करें चेक

SSC JHT Paper 2 Result 2020 कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर जूनियर ट्रांसलेटर सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर सहित अन्य भर्ती परीक्षा के पेपर 2 का परिणाम जारी कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 10:13 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 10:13 AM (IST)
SSC JHT Paper 2 Result 2020: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर सहित अन्य पदों के परीक्षा परिणाम जारी, www.ssc.nic.in पर ऐसे करें चेक
SSC JHT Paper 2 Result 2020: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर सहित अन्य पदों के परीक्षा परिणाम जारी, www.ssc.nic.in पर ऐसे करें चेक

SSC JHT Paper 2 Result 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर 2 में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए आवश्यक खबर है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पेपर 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग( SSC) की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक भर्ती के लिए पेपर 2 की परीक्षा 16 फरवरी 2020 को देश भर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा के परिणाम में 1360 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। जिसमें 544 उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के हैं। वहीं 325 ओबीसी, 207 एससी, 119 ईडब्ल्यूएस, 111 एसटी, 20 एचएच, 18 ओएच, 11 वीएच और 5 पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवार हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

कर्मचारी चयन आयोग( SSC) की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्रध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर 2 का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर विजिट करें। अब होमपेज पर ऊपर दाईं तरफ रिजल्ट पर क्लिक करें। अब (जेएचटी) JHT पर जाएं। जेएचटी पर क्लिक करते ही पीडीएफ फॉर्म में रिजल्ट आपके सामने होगा। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और नाम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जल्द ही वेबसाइट पर सफल और असफल उम्मीदवारों के स्कोर भी अपलोड कर दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग( SSC) की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक भर्ती के लिए पेपर 1 की परीक्षा 26 नवंबर 2019 को हुई थी। जिसमें 1977 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था।

chat bot
आपका साथी