SBI PO Mains Result 2019: जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट, sbi.co.in पर कर सकेंगे चेक

SBI PO Mains Result 2019 जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है वे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 12:19 PM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 12:45 PM (IST)
SBI PO Mains Result 2019: जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट, sbi.co.in पर कर सकेंगे चेक
SBI PO Mains Result 2019: जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट, sbi.co.in पर कर सकेंगे चेक

नई दिल्ली, जेएनएन। SBI PO Mains Result 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary Officers-PO) की मुख्य परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। गौरतलब है कि एसबीआई, पीओ के कुल 2000 पदों पर भर्ती कर रहा है। इसके लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई, 2019 को देश भर के विभिन्न केंद्रो पर कराया गया था।

बता दें कि रिजल्ट को लेकर एसबीआई ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसबीआई पीओ मेंस 2019 का रिजल्ट अगस्त के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा।

SBI PO Mains Result 2019: ऐस करें डाउनलोड

Step 1: सबसे पहले उम्मीदवारों को सीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करना होगा।
Step 2: होम पेज पर 'SBI PO Mains Examination Result 2019' का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करना होगा।
Step 3: मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
Step 4: आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
Step 5: आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकेंगे। भविष्य की जरूरतों का ख्याल रखते हुए उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

SBI PO चयन प्रक्रिया
एसबीआई इसके लिए दो चरणों के नंबर के आधार पर चयन को अंतिम रूप देगी। इसमें मुख्य परीक्षा में मिले नंबर और इंटरव्यू में मिले नंबर को मिलाकर उम्मीदवारों का चयन होगा। इसमें मेंस की परीक्षा का 75 नंबर और इंटरव्यू का 25 नंबर पूर्णांक होगा। जो आपके मिले नंबर को उस हिसाब से बांट दिया जाएगा। इसके बाद जो मैरिट लिस्ट तैयार होगी, उसके हिसाब टॉप उम्मीदवारों का चयन होगा।  

chat bot
आपका साथी