RSOS 10th 12th Result 2018: 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थी ऐसे देखें अपना रिजल्ट

राजस्थान ओपन स्कूल द्वारा अक्टूबर व नवंबर माह में आयोजित की गई 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट।

By Amit SinghEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 12:47 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 12:57 PM (IST)
RSOS 10th 12th Result 2018: 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थी ऐसे देखें अपना रिजल्ट
RSOS 10th 12th Result 2018: 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थी ऐसे देखें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने अपने 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। ओपन स्कूल के अक्टूबर व नवंबर 2018 की परीक्षा में शामिल हुए छात्र ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

मालूम हो कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS), जयपुर द्वारा 22 अक्टूबर 2018 से 03 नवंबर 2018 के मध्य 10वीं व 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद से ही परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था। नए साल के दूसरे दिन परिणाम घोषित होने से ज्यादातर छात्रों के चेहरे खिले हुए हैं।

इसके लिए छात्रों को सबसे पहले rsosapp.rajasthan.gov.in के होमपेज पर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का लिंक सेलेक्ट करना होगा। इन लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा। रोल नंबर डालते ही स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा। इसे यहीं से डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी