Ajmer Board 12th Arts Result 2020: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 90.70 फीसदी स्टूडेंट्स पास, छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

Ajmer Board 12th Arts Result 2020 राजस्थान 12वीं के रिजल्ट में छात्राओं ने साइंस रिजल्ट की तरह आर्ट्स में भी छात्रों को पीछे छोड़ दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 12:37 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 06:19 PM (IST)
Ajmer Board 12th Arts Result 2020: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 90.70 फीसदी स्टूडेंट्स पास, छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन
Ajmer Board 12th Arts Result 2020: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 90.70 फीसदी स्टूडेंट्स पास, छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

Ajmer Board 12th Arts Result 2020: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।परीक्षा में कुल 90.70 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की घोषणा के अनुसार नतीजों का ऐलान बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी पी जरोली ने की है। परीक्षा में शामिल हुए करीब 5 लाख परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। राजस्थान बोर्ड सेकेंड्री एजुकेशन (Rajasthan Board Of Secondary Education, RBSE) आरबीएसई सीनियर सेकेंड्री की परीक्षाएं पहले मार्च में आयोजित होने वाली थीं लेकिन कोविड -19 के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद राजस्थान बोर्ड ने जून में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखकर परीक्षाएं आयोजित कराई थीं। इस तरह से राजस्थान बोर्ड इकलौता राज्य है, जिसने कोरोना संक्रमण के दौरान परीक्षाएं आयोजित कराई थीं। इस दौरान संक्रमण से रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 

Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: 3:50 PM 

रेगुलर स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 91.17 और प्राइवेट स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 29.17 रहा है। रेग्लयूर छात्र-छात्राओं का परिणाम प्राइवेट की अपेक्षा काफी अच्छा रहा।

Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: 3:48 PM

आरबीएसई कक्षा 12वीं कला स्ट्रीम में इस बार कुल 590868 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 580725 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 526726 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: 3:45 PM

आरबीएसई कक्षा 12 आर्ट्स में लड़कियों ने 93.10% के पास प्रतिशत स्कोर किया है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 88.45% रहा है।

Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: 3:40 PM

12वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। साइंस और काॅमर्स की तरह आर्ट्स में छात्राएं छात्रों से आगे निकल गई हैं। वहीं कुल परिणाम 90 फीसदी से ज्यादा दर्ज किया गया है।   

Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: 3:15 PM

12वीं आर्ट्स परीक्षा में कुल 90.70 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: 3:00 PM

अब से पंद्रह मिनट बाद 12वीं के कला स्ट्रीम के नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। 

Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: @ 2: 47 PM

राजस्थान बोर्ड 12वीं में करीब 5 लाख स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार बस कुछ देर में खत्म होने वाला है।छात्र ध्यान दें कि साइंस स्ट्रीम और कॉमर्स स्ट्रीम की तरह आर्ट्स में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। 

Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: @ 2: 20 PM 

आरबीएसई सीनियर सेकेंड्री का रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी पी जरोली दोपहर 3.15 बजे जारी करेगा।

12वीं का परिणाम जागरण जोश डॉट काॅम पर भी रिजल्ट कर पाएंगे चेक   

इस लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं 12वीं का रिजल्ट 

Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: @ 2:00 PM SMS से ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 12वीं कला का रिजल्ट SMS पर भी उपलब्ध है। ऐसे में जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है वे एसएसएस के जरिए अपना रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स RESULT RAJ12A ROLL NUMBER टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होग। ऐसे स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मैसेज के जरिए देख पाएंगे।

 Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: @ 2:10 PM शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसारा ने दी जानकारी

राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसारा ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

आज दोपहर 3.15 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान सीनियर सेकेंडरी के कला वर्ग का परिणाम जारी होगा। बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली जारी करेंगे परिणाम। — Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 21, 2020

RBSE Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: 12वीं के छात्र-छात्राएं ऐसे कर पाएंगे चेक 

छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 12वीं कला के छात्र-छात्राएं इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षाओं को पास करने के लिए, छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को ध्यान देना होगा कि थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं दोनों में अलग-अलग पास करना होगा।

बोर्ड ने पहले वाणिज्य और विज्ञान दोनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया था। इस वर्ष कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 34,079 छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इस आधार पर कॉमर्स का पास प्रतिशत 94.49 प्रतिशत रहा था। वहीं आरबीएसई कक्षा 12 विज्ञान का प्रतिशत भी 90 प्रतिशत तक रहा था। हालांकि, यह 2019 की अपेक्षा कम रहा था। साल 2019 में 92.88 प्रतिशत रहा था।

RBSE Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट

पिछले साल यानी कि साल 2019 की बात करें तो12वीं आर्ट्स परीक्षा में कुल 88.89 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे। वहीं साइंस और काॅमर्स का रिजल्ट साल 2019 की बात करें तो साइंस में 87.78 प्रतिशत और कॉमर्स में 91.93 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे

chat bot
आपका साथी