RSMSSB Patwari Admit Card: जारी हुए राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, 15 लाख उम्मीदवार देंगे एग्जाम

Rajasthan Patwari Admit Card 2021 जिन उम्मीदवारों ने 5000 से अधिक पदों वाली राजस्थान पटवार सीधी भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 09:20 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 11:10 AM (IST)
RSMSSB Patwari Admit Card: जारी हुए राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, 15 लाख उम्मीदवार देंगे एग्जाम
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर 2021 को किया जाना है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Rajasthan Patwari Admit Card 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के लिए ई-एडमिट कार्ड आज, 14 अक्टूबर 2021 जारी कर दिये गये हैं, जिसे डाउनलोड किये जा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने 5000 से अधिक पदों वाली राजस्थान पटवार सीधी भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, पर एक्टिव किये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि RSMSSB द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन इसी माह के दौरान 23 और 24 अक्टूबर 2021 को तीन-तीन घटों की दो पालियों में राजस्थान राज्य में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। ये पालियां सुबह 8.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगी।

राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड लिंक

यह भी पढ़ें - RSMSSB Patwari Exam 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए ड्रेस कोड जारी, देखें पूरी लिस्ट

15 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल, ड्रेस कोड जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर जारी बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 को जारी अपडेट के अनुसार इस भर्ती परीक्षा के लिए 15 लाख 62 हजार 995 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिसमें से 5 लाख 2 हजार 307 महिला उम्मीदवार हैं। बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी ड्रस कोड के विवरण जारी कर दिये हैं। RSMSSB के प्रेस नोट के अनुसार, “ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वाले उम्मीदवारों (पुरुष हो या महिला) को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।” ऐसे में उम्मीदवार राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 ड्रोस कोड इस लिंक से देख सकते हैं।

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के लिए जरूरी निर्देश

इसके अतिरिक्त RSMSSB ने राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए कई जरूरी निर्देश भी जारी किये हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। इनमें कोविड-19 के मद्देनजर सावधानियों से लेकर परीक्षा केंद्र और कक्ष के नियम, आदि को लेकर निर्देश शामिल हैं। उम्मीदवार राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के लिए जरूरी निर्देश इस लिंक से देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें - राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का टाईम-टेबल जारी, एडमिट कार्ड जल्द, 5378 पदों का जिलेवार ब्यौरा RSMSSB ने जारी किया

chat bot
आपका साथी