NTA JIPMAT 2021: आईआईएम बोध गया और जम्मू में 5 वर्षीय मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक

NTA JIPMAT 2021 इस कोर्स में दाखिला एनटीए द्वारा आयोजित किये जाने वाले ‘ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट’ 2021 (जिपमैट 2021) के माध्यम से दिया जाएगा। उम्मीदवार एनटीए द्वारा जिपमैट परीक्षा के लिए बनाये गये पोर्टल jipmat.nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 02:53 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 02:53 PM (IST)
NTA JIPMAT 2021: आईआईएम बोध गया और जम्मू में 5 वर्षीय मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक
उम्मीदवार जिपमैट 2021 के लिए 30 अप्रैल तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NTA JIPMAT 2021: बारहवीं के बाद एमबीए समकक्ष कोर्स में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बोध गया और जम्मू स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) में संचालित 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इस कोर्स में दाखिला एनटीए द्वारा आयोजित किये जाने वाले ‘ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट’ 2021 (जिपमैट 2021) के माध्यम से दिया जाएगा। जो उम्मीदवार जिपमैट 2021 में आवेदन के इच्छुक हैं, वे एनटीए द्वारा जिपमैट परीक्षा के लिए बनाये गये पोर्टल, jipmat.nta.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिपमैट 2021 आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

जिपमैट 2021 इंफॉर्मेशन बुलेटिन यहां देखें

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

परीक्षा पोर्टल लिंक

कौन कर सकता है आवेदन?

पांच वर्षीय मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए जिपमैट 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता संस्थान से आर्ट्स या कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10+2 परीक्षा वर्ष 2019 या 2020 में उत्तीर्ण की हो या वर्ष 2021 की परीक्षा देने जा रहे हों। साथ ही, उम्मीदवारों को 10वीं की परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक अर्जित किये होने चाहिए।

जिपमैट 2021: सक्षिप्त विवरण आवेदन की तिथियां – 1 से 30 अप्रैल 2021 आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख – 30 अप्रैल 2021 आवेदन में सुधार की तारीखें – 5 मई से 10 मई 2021 प्रवेश परीक्षा की तारीख – 20 जून 2021 प्रवेश परीक्षा की अवधि – 150 मिनट परीक्षा का समय – दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा का मोड – कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड परीक्षा की भाषा – अंग्रेजी जिपमैट 2021 सिलेबस – इंफॉर्मेशन बुलेटिन देखें

chat bot
आपका साथी