NTA Exams 2020: 1 सितंबर से 4 अक्टूबर तक प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगा एनटीए, जेईई मेन और नीट के बाद यूजीसी नेट और अन्य की तारीखें घोषित

NTA Exams 2020 इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार अपनी सम्बन्धित प्रवेश परीक्षा की तिथि एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 08:19 AM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 10:44 AM (IST)
NTA Exams 2020: 1 सितंबर से 4 अक्टूबर तक प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगा एनटीए, जेईई मेन और नीट के बाद यूजीसी नेट और अन्य की तारीखें घोषित
NTA Exams 2020: 1 सितंबर से 4 अक्टूबर तक प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगा एनटीए, जेईई मेन और नीट के बाद यूजीसी नेट और अन्य की तारीखें घोषित

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NTA Exams2020: एक तरफ जहां राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई मेन 2020 और नीट 2020 प्रवेश परीक्षा के कोविड-19 के इस दौर में अगले माह सितंबर में आयोजन का देशव्यापी विरोध हो रहा है और प्रधानमंत्री मोदी और शिक्षा मंत्री से गुहार लगायी गयी है तो तो वहीं दूसरी ओर एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2020, इग्नू एमबीए प्रवेश परीक्षा ओपेनमैट और पीएचडी प्रवेश परीक्षा समेत विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। एनटीए ने कुल 7 परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा वीरवार, 20 अगस्त 2020 को जारी आधिकारिक सूचना के माध्यम से की। इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 6 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच किया जाना है। हालांकि आईसीएआर एआईईईए 2020 प्रवेश परीक्षा की निश्चित तिथि की घोषणा एजेंसी द्वारा जल्द की जा सकता है। इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार अपनी सम्बन्धित प्रवेश परीक्षा की तिथि एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट, nta.ac.in पर या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

एनटीए ने जारी इन प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां

 एनटीए प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल यहां से डाउनलोड करें

गृह मंत्रालय की सहमति से जारी की गयीं तारीखें

एनटीए ने अपने नोटिस के माध्यम से जानकारी दी कि इन प्रवेश परीक्षाओं को सितंबर 2020 माह के दौरान कराने के लिए तिथियों की घोषणा शिक्षा मंत्रालय के द्वारा गृह मंत्रालय को भेजे गये प्रस्ताव पर सहमित मिलने के बाद की गयी है। साथ ही, इन प्रवेश परीक्षाओं के सम्बन्धित संगठनों से भी तिथियों को लेकर परामर्श किया गया था।

परीक्षा तिथि से 15 दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड

यूजीसी नेट और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र को लेकर एजेंसी ने सूचना दी कि परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि से 15 दिन पूर्व डाउनलोड कर पाएंगे। उम्मीदवार प्रवेश पत्र अपनी सम्बन्धित परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी