NIFT 2021: निफ्ट ने BDes फाइनल परीक्षा का परिणाम किया जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NIFT 2021 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ( National Institute of Fashion Technology NIFT) ने आज यानी कि 10 जून को बैचलर ऑफ डिज़ाइन फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। निफ्ट ने BDes का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जारी किया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 02:15 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 02:44 PM (IST)
NIFT 2021: निफ्ट ने BDes फाइनल परीक्षा का परिणाम किया जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
NIFT 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ( National Institute of Fashion Technology, NIFT)

NIFT 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ( National Institute of Fashion Technology, NIFT) ने आज, यानी कि 10 जून को बैचलर ऑफ डिज़ाइन फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। निफ्ट ने BDes का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जारी किया है। परिणाम की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी लॉगिन डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके अलावा अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट देख सकते हैं। 

ऑफिशियिल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें बैचलर ऑफ डिज़ाइन परीक्षा का रिजल्ट 

NIFT 2021: BDes फाइनल परीक्षा का परिणाम ऐसे करें चेक

रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://nift.ac.in/" rel="nofollow पर जाएं। इसके बाद प्रवेश' टैब पर क्लिक करें। इसके बाद 'बैचलर ऑफ डिज़ाइन प्रवेश' टैब का अंतिम परिणाम पर क्लिक करें। इसके बाद रोल नंबर, आवेदन संख्या, या जन्म तिथि'सबमिट' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद निफ्ट 2021 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसके बाद निफ्ट रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें। इसके बाद भविष्य में प्रिंटआउट लेकर रख लें।

स्कोर कार्ड पर ये डिटेल होगी मेंशन

अभ्यर्थी नाम, अभ्यर्थी रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, कैटेगिरी, रैंक सहित अन्य डिटेल्स शामिल होंगे।

वहीं 6 अप्रैल के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, संस्थान ने COVID 19 महामारी के कारण NIFT 2021 सिचुएशन टेस्ट को स्थगित कर दिया था। नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा 10 से 13 अप्रैल तक होने वाला था। वहीं आगे आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि सिचुएशन टेस्ट का संशोधित शेड्यूल और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि जल्द जारी किया जाएगा। हालांकि, बिना किसी अधिसूचना के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने बीडीएस प्रवेश परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी किया है।

chat bot
आपका साथी