NEET PG/MDS 2020 Counselling Result: प्रोविजनल रिजल्ट जारी, कैंड्डीटे्स mcc.nic.in पर करें चेक

NEET PG/MDS 2020 Counselling Result मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी काउंसिलिंग 2020 के फर्स्ट राउंड का प्रोविजिनल रिजल्ट जारी कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 12:56 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 12:56 PM (IST)
NEET PG/MDS 2020 Counselling Result: प्रोविजनल रिजल्ट जारी, कैंड्डीटे्स mcc.nic.in पर करें चेक
NEET PG/MDS 2020 Counselling Result: प्रोविजनल रिजल्ट जारी, कैंड्डीटे्स mcc.nic.in पर करें चेक

NEET PG/MDS 2020 Counselling Result: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी काउंसिलिंग 2020 के फर्स्ट राउंड का प्रोविजिनल रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं इस संबंध में एमसीसी ने वेबसाइट पर उपलब्ध एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार नीट पीजी और एमडीएस 2020 काउंसलिंग के लिए प्रोविजनल परिणाम परिषद द्वारा घोषित किया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार काउंसलिंग के फर्स्ट राउंड के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट यानी mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 

वहीं बता दें कि फाइनल परिणाम 10 अप्रैल 2020 तक जारी किया जाएगा। इसके पहले अगर किसी भी कैंड्डीटे्स को अगर प्रोविजनिल रिजल्ट में कोई गड़बड़ी लगती है तो वो कल यानी कि 10 अप्रैल 2020 तक फाइनल रिजल्ट जारी होने के पहले तक इस बारे में सूचना दे दें। वे कल सुबह आठ बजे तक जानकारी दे दें। वहीं मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार डेंटल एंड मेडिकल प्रोगाम्स के लिए भी काउंसिलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसके अनुसार कुल 13,237 कैंड्डीटे्स एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा के लिए सेलेक्ट हुए हैं। वहीं 1,144 एमडीएस कोर्स में शार्टलिस्ट किए गए हैं।

इस प्रक्रिया के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 20 अप्रैल 2020 तक आवंटित मेडिकल कॉलेजों को रिपोर्ट करने का मौका दिया जाएगा। हालांकि कोरोनावायरस प्रकोप के कारण फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में कैंड्डीटे्स को ऑनलाइन मोड में रिपोर्ट करने का विकल्प दिया गया है। 

बता दें कि देश भर में पिछले दिनों से कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है। इसकी अवधि 14 अप्रैल तक है। हालांकि ओडिशा ने तो बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 अप्रैल तक इसे बढ़ा दिया है। वहीं अन्य राज्यों में अब इसकी स्थिति क्या होगी, ये 14 अप्रैल के बाद ही साफ हो सकेगा। वहीं देश में भर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या की बात करें तो अब तक 6हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।  

chat bot
आपका साथी