NEET PG 2021: रजिस्ट्रेशन और करेक्शन करने की लास्ट डेट 25 अगस्त तक बढ़ी, चेक करें डिटेल्स

NEET PG 2021 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने या सुधार करने की तिथि अब 25 अगस्त 2021 तक विस्तारित कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 10:40 AM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 10:40 AM (IST)
NEET PG 2021: रजिस्ट्रेशन और करेक्शन करने की लास्ट डेट 25 अगस्त तक बढ़ी, चेक करें डिटेल्स
ऑफिशियल वेबसाइट पर एप्लीकेंट लॉगइन लिंक के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन में सुधार

NEET PG 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट पीजी 2021 रजिस्ट्रेशन और एडिट विंडो की समय-सीमा बढ़ा दी है। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट, natboard.edu.in पर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने या सुधार करने की तिथि अब 25 अगस्त, 2021 तक विस्तारित कर दी गई है। जो उम्मीदवार, इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, nbe.edu.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, कैंडिडेट्स नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट, nbe.edu.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर दिए गए नीट पीजी 2021 लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे गए विवरण, जैसे- पर्सनल डिटेल आदि दर्ज कर सबमिट करें। अब आप यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर लेंगे। अब पिछले पेज पर वापस आएं और एप्लीकेंट लॉगइन लिंक पर क्लिक करें। अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें और आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। उम्मीदवार, एप्लीकेंट लॉगइन के माध्यम से अपने एप्लीकेशन में करेक्शन भी कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने और आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित थी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा 11 सितंबर, 2021 को NEET PG 2021 का आयोजन किया जाना है। इससे पहले, 18 अप्रैल, 2021 को परीक्षा का आयोजन किया जाना था। लेकिन, देश भर में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। परीक्षा स्थगित करने की घोषणा तब के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन के द्वारा 15 अप्रैल को की गई थी। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया था कि स्थिति की समीक्षा करने के बाद, परीक्षा की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। वहीं, मई की शुरुआत में केंद्र सरकार ने नीट पीजी परीक्षा को 31 अगस्त तक स्थगित करने की घोषणा की थी।

chat bot
आपका साथी