IIT दिल्ली में प्लेसमेंट प्रक्रिया खत्म, 967 छात्रों को मिले जॉब ऑफर

इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 400 कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इन कंपनियों ने 600 प्रोफाइल की नौकरियों के ऑफर दिए।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 09:02 AM (IST)
IIT दिल्ली में प्लेसमेंट प्रक्रिया खत्म, 967 छात्रों को मिले जॉब ऑफर
IIT दिल्ली में प्लेसमेंट प्रक्रिया खत्म, 967 छात्रों को मिले जॉब ऑफर

नई दिल्ली,जागरण संवाददाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) दिल्ली के पहले चरण की प्लेसमेंट प्रक्रिया में इस वर्ष पिछले साल से ज्यादा छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। संस्थान के मुताबिक, 1 से 13 दिसंबर के दौरान प्लेसमेंट कार्यक्रम में 967 छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। यह पिछले वर्ष से 10 फीसद ज्यादा है। पिछले वर्ष 871 छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर मिले थे। इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 400 कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इन कंपनियों ने 600 प्रोफाइल की नौकरियों के ऑफर दिए।

आइआइटी दिल्ली के निदेशक प्रो. वी. रामगोपाल राव ने कहा कि हमें खुशी है कि इस वर्ष प्लेसमेंट प्रक्रिया में ज्यादा छात्रों का चयन हुआ है। संस्थान ने उद्योग जगत के 200 संस्थानों के साथ भी पिछले पांच सालों में कई शोध के विषयों पर बातचीत की है। उद्योगों की तरफ से भी इस बारे में तारीफ की गई है कि आइआइटी दिल्ली अपने छात्रों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दे रहा है।

967 छात्रों में से 24 छात्रों को कंपनियों द्वारा विदेशों में काम करने का ऑफर दिया है। वहीं 943 छात्रों को भारत में काम करने के ऑफर मिले हैं। कई क्षेत्रों की कंपनियां प्लेसमेंट प्रक्रिया में पहुंची हैं। इनमें से मैनेजमेंट ने 8 फीसद, एनालिटिक्स ने 14 फीसद, कन्सल्टेंसी ने 9 फीसद, आइटी ने 24 फीसद, फाइनेंस ने 3 फीसद और इंजीनियरिंग की कोर कंपनी ने 29 फीसद तक प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं।

chat bot
आपका साथी